सार

दुनिया भर में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नए-नए कमाल दिखा रहा है। अब कतर एयरवेज़ ने दुनिया की पहली एआई बेस्ड एयर होस्टेस लॉन्च की है। यह पैसेंजर्स को कई तरह की जानकारी देगी। जिसमें यात्रा से जुड़े और फ्लाइट में सेफ्टी की जानकारी होगी।   

टेक डेस्क. दुनिया भर में हर दिन एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कमाल सुनते रहते है। अब ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा होगा, जिसमें एआई का इस्तेमाल नहीं हो रहा होगा। इस लोकप्रिय टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अब डिजिटल ह्यूमन केबिन क्रू के रूप में हो रहा है। दरअसल, कतर की सरकारी एयरलाइन ने सैम्स 2.0 पेश किया है। यह दुनिया की पहली एआई बेस्ड एयर होस्टेस है। इसका नाम समा रखा गया है।

कतर एयरवेज़ ने दिया AI मॉडल का डेमो

कतर एयरवेज़ ने वेब समिट कतर में एआई बेस्ड एयर होस्टेस का डेमो दिया। हालांकि इससे ह्यूमन एयर होस्टेस की नौकरी पर कोई खतरा नहीं रहेगा। इस एआई एयर होस्टेस से एयरक्राफ्ट में एक्स्ट्रा फीचर के तौर पर रखा जाएगा। इससे दुनिया की अन्य एयरलाइन को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही यात्रियों का अनुभव भी बेहतर होगा।

 

 

AI एयर होस्टेस में है ये फीचर्स

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सना में कई सारे फीचर्स हैं। यह अपडेटेड एआई समा का अपडेटेड वर्जन रियल टाइम जवाब दे सकता है। इसमें डेस्टिनेशन, सपोर्ट टिप्स के अलावा और भी जानकारी देने के फीचर्स मौजूद है।

ऐसे कर सकते है इस्तेमाल

क्यूवर्स कतर एयरवेज का डिजिटल प्लेटफॉर्म और ऑफिशियल ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है। कतर एयरवेज और यूनिक (UneeQ) ने मिलकर एआई बेस्ड मॉडल समा को डेवलप किया है। कंपनी ने इसे लॉन्च करने का मकसद बताया कि पेसेंजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस और सर्विस देना है।

यह भी पढ़ें…

सुगम्य भारत ऐप में जुड़ेंगे AI फीचर्स, दिव्यांगों को इस तरह मिलेगी हेल्प

इस AI स्मार्टफोन ने सबसे बड़े टेक इवेंट मचाया तहलका, फीचर्स है हैरान करने वाले