सार
जर्मनी की एक टेक कंपनी ने दुनिया का सबसे पहला एआई स्मार्टफोन पेश किया। इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वाइस कमांड पर काम करेगा। साथ ही यह फोन बिना ऐप के चलेगा। इसे फोन को स्पेन में चल रहे टेक इवेंट MWC 2024 में लॉन्च किया गया है।
टेक डेस्क. स्पेन के बार्सिलोना में दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी MWC 2024 चल रहा है। यह 26 फरवरी को शुरू हुआ। इसमें दुनिया की चर्चित टेक कंपनियां अपने अनोखे गैजेट्स पेश कर रही है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े प्रोडक्ट्स पेश किए जा रहे है। इसी क्रम में जर्मनी की एक टेक कंपनी ने दुनिया का पहला एआई स्मार्टफोन पेश किया है।
जर्मनी की कंपनी पेश किया एआई स्मार्टफोन
जर्मनी की एक टेक कंपनी ने MWC 2024 में एक एआई स्मार्टफोन पेश किया है। इसे भविष्य का स्मार्टफोन बताया जा रहा है। इसमें खास बात ये है कि यह ऐप फ्री स्मार्टफोन यानी इस फोन को इस्तेमाल करने के लिए किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
इस फोन को बनाने वाली कंपनी का नाम टी-मोबाइल है। कंपनी ने बताया कि इस फोन को क्वालकॉम और ब्रेन एआई के साथ मिलकर बनाया गया है। फिलहाल कंपनी ने सिर्फ कॉन्सेप्ट डिजाइन पेश किया है। आने वाले समय में कंपनी इस फोन का कमर्शियल मॉडल लेकर आ सकती है।
ऐपलेस एंड्राइड फोन से हैकिंग के चांंसेस खत्म
एंड्राइड फोन हो या आईफोन हो दोनों को चलाने के लिए जरूरत के हिसाब से ऐप डाउनलोड करना पड़ता है। ऐसे में उन ऐप्स के जरिए हैकर्स फोन से डेटा और प्राइवेसी चुरा लेते हैं। अगर बिना ऐप्स के फोन चलने लगेंगे तो यह एक बेहतरीन इनोवेशन होगा।
5 से 10 साल बाद कोई ऐप का इस्तेमाल नहीं करेगा
MWC 2024 इवेंट में कंपनी के सीईओ टिम होएटेग्स ने कहा कि आने वाले 5 से 10 साल बाद स्मार्ट फोन यूजर कोई भी ऐप का इस्तेमाल नहीं करेगा। उन्होंने इस फोन के बारे में बताया कि उनका ऐप फ्री एआई स्मार्टफोन कमांड सुनकर काम करेगा। मसलन अगर आपको किसी ट्रैवल डेस्टिनेशन के बारे में जानना है, तो यूजर्स कमांड देंगे और फोन आपको ट्रैवल डेस्टिनेशन की फोटो और वीडियो इंफॉर्मेशन मुहैया करा देगा। यह फोन लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है। इसे एंड्राइड फोन के जोड़ा जाएगा, जिससे वॉइस कमांड से फोन चलने लगेगा। बता दें कि लार्ज लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल चैटबॉट सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है।
यह भी पढ़ें…
सबसे बड़े टेक इवेंट से पहले Xiaomi का धमाका, धांसू स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच लॉन्च
MWC 2024 : जानें कितना खास होगा मेगा टेक इवेंट, क्या-क्या होगा लॉन्च