What is Jio PC on TV: रिलायंस जियो ने एक नई सर्विस JioPC लॉन्च की है। जिसके तहत आप अपने टीवी को डेस्कटॉप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें इसके फीचर्स, कीमत और फ्री ट्रायल से जुड़ी सारी डिटेल्स।
Jio PC Service: जियो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है, जो 47 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तक सेवाएं पहुंचा रही है। ग्राहकों के एक्सपीरियंस को और भी सुलभ बनाने के लिए अक्सर जियो नई सर्विस लॉन्च करती रहती है। एक बार फिर कंपनी ने स्मार्ट क्लाउड पर आधारित वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस JIOPC मार्केट में लॉन्च की है।
आखिर क्या है जियो पीसी ? (What is Reliance JioPc)
रिलायंस जियो पीसी एक तरह की सर्विस है, जिसके तहत आप अपने टीवी को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। अब डेस्कटॉप चलाने के लिए अलग से CPU नहीं खरीदना पड़ेगा। अगर आप जियो की सर्विस का मजा उठाना चाहते हैं, तो Jio Set Box Connection लेना जरूरी है।
जियो पीसी कैसे काम करता है? (How does JioPc Works)
जियो पीसी सीधे टीवी से जुड़ा होता है। अगर आप टीवी को डेस्कटॉप बनाना चाहते हैं, तो साथ में माउस और कीबोर्ड कनेक्ट करना होगा। ये पूरी तरह से Cloud पर चलता है, जबकि ऑपरेटिंग सिस्टम Linux है। इसकी मदद से टीवी को कंप्यूटर बनाकर आप कोडिंग, एडिटिंग और वेब ब्राउजिंग आराम से कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि जियो पीसी एक्सटर्नल डिवाइस सपोर्ट नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- iPhone को टक्कर देने आ रहा Samsung Galaxy S25 FE, देखें इस बार क्या होगा खास ?
जियो पीसी कौन चला सकता है?
जियो पीसी सर्विस का लाभ वो लोग उठा सकते हैं, जिनके पास Jio Fiber और Jio Airfiber कनेक्शन है। यूजर्स को सर्विस के साथ 100 GB JioCloud Storage सुविधा और कई AI Tools का एक्सेस भी मिलेगा। इतना ही नहीं, कंपनी JioPC का एक महीने का फ्री ट्रायल दे रही है। ज्यादा जानकारी के लिए Jio App विजिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-UPI : न पिन की टेंशन, न पासवर्ड का झंझट, अब चुटकियों में होगा पेमेंट
जियो पीसी रिचार्ज की कीमत (JioPC Recharge Price )
फिलहाल के लिए जियो पीसी की कीमत प्रतिमाह 599 से शुरू होती है। जबकि दो महीने वाले प्लान के लिए 999 रुपए खर्च करने होंगे। यदि आप लॉन्ग वेलेडिटी के लिए इसे एन्जॉय करना चाहते हैं, तो 2,499 रुपए में 6 महीने वाला प्लान ले सकते हैं या फिर 4,599 रुपए में 12 महीने वाला रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं।
जियो पीसी की खासियत (JioPC Features)
यह सर्विस Jio के सेट-टॉप बॉक्स और JioPC ऐप के जरिए चलती है। JioPC कंपनी के सर्वर पर चलता है, जो 8GB RAM+ 100GB क्लाउड स्टोरेज संग आता है। Jio का दावा है कि यह मैलवेयर और वायरस से सुरक्षा भी देता है।
