सार
Second Hand AC Good or Not : गर्मी के मौसम में सेकेंड हैंड AC खरीदने का सोच रहे हैं तो आपका जान लेना चाहिए कि यह वाकई में सस्ता सौदा है या फिर महंगा झंझट। क्योंकि कई बार सस्ते के चक्कर में कई लोग मुसीबत मोल ले लेते हैं और बाद में पछतावा होता है।
Second Hand AC : गर्मी ने दस्तक दे दी है। होली (Holi 2025) से पहले ही दिन का तापमान बढ़ने लगा है। रात में भी कहीं-कहीं पंखें-कूलर की जरूरत महसूस होने लगी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अप्रैल से गर्मी और उमस ज्यादा बढ़ जाएगी। मई-जून में तो गर्मी अपना सितम दिखा सकती है। ऐसे में बहुत से लोग एयर कंडीशनर (Air Conditioner) खरीदने का प्लान बना रहे हैं। कुछ लोग नई एसी लेने की सोच रहे हैं तो कुछ कम बजट या सस्ते के चक्कर में सेकेंड हैंड एसी खोज रहे हैं। अगर आप भी बचत करने के लिए यूज किया हुआ एसी खरीदने जा रहे हैं तो पहले जान लें कि आपको ऐसा करना चाहिए या नहीं?
सेकेंड हैंड AC लेना चाहिए या नहीं
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स हमेशा नया ही लेना चाहिए। सेकंड हैंड सामान जल्दी खराब हो सकता है या पहले से ही खराब होता है, जिसकी वजह से इसे बार-बार रिपेयर करवाना पड़ता है और कई बार तो यह नए से भी महंगा पड़ सकता है। इसलिए सेकेंड हैंड एसी खरीदने से बचना चाहिए।
सेकेंड हैंड एयर कंडीशनर में क्या दिक्कतें हो सकती हैं
अगर एसी पहले इस्तेमाल की गई है तो उसमें गैस लीकेज की समस्या आ सकती है। इसकी वजह से कमरा ठंडा नहीं हो पाता है और बार-बार रिपेयरिंग करवाना पड़ता है, जिसका खर्च काफी ज्यादा पहुंच जाता है। चूंकि पुरानी एसी की वारंटी भी खत्म हो चुकी होती है, ऐसे में खुद का पैसा लगाकर ही उसे ठीक करवाना पड़ता है। पुराना एसी पावर भी ज्यादा कंज्यूम करता है और इससे इलेक्ट्रिसिटी बिल ज्यादा आ सकता है।
AC खरीदते समय क्या करना चाहिए
जब भी एसी खरीदने जाएं तो हमेशा ब्रांडेड एसी खरीदने पर ही फोकस होना चाहिए, क्योंकि ये लंबे समय तक चलते हैं और टिकाऊ होते हैं। आजकल AI बेस्ड एयर कंडीशनर मार्केट में आ गए हैं, जो काफी अच्छे होते हैं। हमेशा 5 स्टार एसी ही खरीदनी चाहिए, क्योंकि ये पावर सेविंग के लिए बेस्ट होते हैं और कूलिंग भी अच्छी देते हैं।