सार
लैपटॉप बनाने वाली प्रमुख कंपनी डेल टेक्नोलॉजीज बड़ी संख्या में छंटनी करने जा रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी वैश्विक क्षमता यानी ग्लोबल वर्कफोर्स में कुल 5 प्रतिशत की कटौती करने जा रही है।
टेक डेस्क : आईटी सेक्टर पर से छंटनी का साया हटने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक और दिग्गज कंपनी के एंप्लाइज के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेल टेक्नोलॉजीज में बड़ी संख्या में छंटनी (Dell Layoffs 2023) होने जा रही है। डेल अपने ग्लोबल वर्कफोर्स का 5 प्रतिशत हिस्सा कम करने जा रही है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि डेल टेक्नोलॉजीज से 6,650 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
वर्कफोर्स कम कर सकती है कंपनी
बता दें कि डेल लैपटॉप बनाने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी इसी साल अपने कर्मचारियों में कटौती करने जा रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के को-चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेफ क्लार्क ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी मार्केट पर डिपेंड करती है। भवष्य में कंपनी अपना वर्कफोर्स कम करेगी।
तीन साल पहले वर्कफोर्स में कटौती
कर्मचारियों को दिए एक नोट में क्लार्क ने लिखा है कि, 'हमारी कंपनी ने पहले भी आर्थिक मंदी का सामना किया है और फिर हम मजबूती से सामने आए हैं। एक बार फिर हम बुरे दौर से बाहर आएंगे।' बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया था। इससे पहले एचपी ने भी पिछले नवंबर में ऐलान किया था कि पर्सनल कंप्यूटरों की मांग कम होने के चलते अगले 3 साल में 6 हजार लोगों की नौकरी जा सकती है।
इन कंपनियों से निकाले गए कर्मचारी
बता दें कि डेल से पहले Cisco Systems Inc और इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स कॉरपोरेशन में भी छंटनी हुई है। करीब 4,000 कर्मचारियों की नौकरी चली गई है। कंसल्टिंग फर्म चैलेंजर ग्रे एंड क्रिसमस इंक के मुताबिक, टेक सेक्टर ने पिछले साल 97,171 नौकरियों में कमी करने का ऐलान किया है। यह 2021 के मुकाबले 649 प्रतिशत ज्यादा है। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने 10 हजार कर्मचारियों को बाहर निकालने का फैसला किया था। गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने भी 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी की है। अमेजन से 18,000 और मेटा में भी छंटनी की घोषणा की गई है।
इसे भी पढ़ें