सार
ऐपल के आईफोन जल्दी खराब नहीं होता और समय के साथ स्लो भी नहीं होता है। यही कारण है कि आईफोन के पुराने मॉडल की रीसेल बिक्री भी जबरदस्त होती है। इनकी डिमांड कभी कम नहीं होती है।
टेक डेस्क : आईफोन चलाना हर किसी का सपना होता है। ऐपल का आईफोन एक बेहद पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड है। यह फोन जल्दी खराब नहीं होता और समय के साथ स्लो भी नहीं होता है। यही कारण है कि आईफोन (iPhone) के पुराने मॉडल की रीसेल बिक्री भी जबरदस्त होती है। ऐसे में अगर आपके पास कोई पुराना iPhone SE है तो आपका ये फोन जल्द ही कबाड़ हो सकता है। क्योंकि ऐपल ने पहली जनरेशन के iPhone SE को विंटेज प्रोडक्ट अनाउंस कर दिया है।
iPhone SE पॉपुलर बजट स्मार्टफोन
इसका मतबल अब इस स्मार्टफोन के पार्ट्स हार्डवेयर मिलने बंद हो जाएंगे। ऐसे में अगर iPhone SE खराब होताहै तो उसे दोबारा से ठीक नहीं किया जा सकता है। बता दें कि Apple iphone SE काफी सस्ता आजाा है। मार्च 2016 में लॉन्च इस फोन की सेल 5 साल पहले सितंबर 2018 में ही बंद हो गई थी। यह ऐपल का काफी पॉपुलर बजट में आने वाला प्रोडक्ट है। इसमें A9 चिपसेट कंपनी ने दिया था। iPhone को सितंबर 2023 में iOS 15.7 अपडेट कंपनी ने जारी किया था।
विंटेज प्रोडक्ट का क्या मतलब
ऐपल की तरफ से जारी विंटेज प्रोडक्ट का मतलब है कि अब इसमें कोई अपडेट नहीं मिलेगा। ऐपल की तरफ से विंटेज प्रोडक्ट की रिपेयरिंग भी बंद कर दी जाती है। ऐसे प्रोडक्ट्स जिन्हें ऐपल 5 या उससे ज्यादा साल पहले बिक्री के लिए बंद कर देता है, उन्हें विंटेज प्रोडक्ट्स माना जाता है।
iPhone SE है तो क्या करें
अगर आपके पास भी फर्स्ट जनरेशन iPhone SE है और आप इसे यूज कर रहे हैं तो तुरंत जाकर इस फोन के बदल दें, क्योंकि विंटेज प्रोडक्ट को रेगुलर सॉफ्टवेयर अपडेट न मिलने से प्राइवेसी के सेफ नहीं माने जाते हैं। खराब होने के बाद इन फोन की रिपेयरिंग भी नहीं हो पाएगी। इसका मतलब आपका फोन कबाड़ के भाव हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें
New Year से पहले खरीदें iPhone, 38 हजार की मिलेगी छूट !
मोबाइल फोन का इंश्योरेंस लेना चाहिए या नहीं? जानें फायदे और नुकसान