सार

टेक जायंट iOS, MacOS, iPadOS, WatchOS और tvOS का अलग वर्जन पेश होगा। उम्मीद है कि Apple कई नए अपडेट्स के साथ iOS 17 का ऐलान कर सकता है। कंपनी अपना आग्मेंटेड और वर्चुअल रियलिटी हेडसेट अनवील कर सकती है।

टेक डेस्क : एपल (Apple) का सबसे बड़ा इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) की तारीख सामने आ गई है। टेक कंपनी दिग्गज की तरफ से इसकी जानकारी देते हुए बताया गया है कि इस साल इवेंट की शुरुआत 5 जून से होगा। और यह 9 जून 2023 तक चलेगा। पिछले साल की तरह ही इस बार भी यह इवेंट एपल पार्क में होने जा रहा है। यहां इस इवेंट से जुड़ी हर डिटेल्स जानें...

सबसे बड़ा और सबसे रोमांचक इवेंट

WWDC 2023 की जानकारी देते हुए Apple के वर्ल्डवाइड डेवलपर रिलेशंस के वाइस प्रेसिडेंट सुसान प्रेस्कॉट ने बताया कि. इस साल का इवेंट सबसे बड़ा और सबसे रोमांचक होगा। आप ऑनलाइन या फिजिकल तौर पर इस इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं।

WWDC 2023 इवेंट में क्या-क्या देखने को मिलेगा

इस बार इस इवेंट बेहद खास हो सकता है। टेक जायंट iOS, MacOS, iPadOS, WatchOS और tvOS का अलग वर्जन पेश होगा। उम्मीद है कि Apple कई नए अपडेट्स के साथ iOS 17 का ऐलान कर सकता है। कंपनी अपना आग्मेंटेड और वर्चुअल रियलिटी हेडसेट अनवील कर सकती है। एपल का वर्चुअल रियलिटी हेडसेट इस साल शो का स्टार होकर उभर सकता है।

मैक हार्डवेयर के आने की उम्मीद

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इवेंट में नए मैक हार्डवेयर को भी पेश कर सकती है। एपल पिछले कुछ समय से अपने सिलिकॉन मैक प्रो को टीज कर रहा है। अब कहा जा रहा है कि इस साल WWDC में इस हार्डवेयर का लाया जा सकता है। इसकी भी उम्मीद है कि तकनीकी दिग्गज 15 इंच मैकबुक एयर की घोषणा पर विचार कर सकती है।

इसे भी पढ़ें

6G आने से कितनी बढ़ जाएगी इंटरनेट की स्पीड, जानें भारत में कब तक आ जाएगा यह नेटवर्क

 

ChatGPT बन गया डॉक्टर...जब हेल्थ एक्सपर्ट हो गए फेल, तब सही बीमारी का पता लगाकर बचाई जिंदगी !