सार
आजकल तुरंत लोन दिलाने का दावा करने वाले तमाम डिजिटल ऐप्स मार्केट में मौजूद हैं। सोशल मीडिया और इंटरनेट पर इनके ऐड चलाए जा रहे हैं। सरकार और RBI सख्त हैं, बावजूद इसके चोरी-छिपे इस तरह के ऐप्स का कारोबार चल रहा है। इसलिए सतर्क रहें।
टेक डेस्क : आजकल मोबाइल चलाते समय कई ऐसे विज्ञापन हमारे सामने आते हैं, जिनमें कुछ ही मिनट में लोग दिलाने का दावा किया जाता है। इस तरह के ऐड से सावधान रहें, क्योंकि यह किसी परिवार की मौत का कारण भी बन सकते हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में अभी हाल ही में इसी तरह का एक मामला सामने आया है। जहां लोन रिकवरी न करने के बाद परिवार के मुखिया को इतना प्रताड़ित कर दिया जाता है कि वह अपने दो बच्चों और पत्नि के साथ सुसाइड करने की राह चुन लेता है। इस तरह के लोन ऐप (Loan App) को लेकर RBI ने गाइडलाइन जारी की है और सरकार भी इसको लेकर सख्त है। कुछ ऐप्स पर तो बैन भी लगा दिया गया है। फिर भी चोरी-छिपे इस तरह का कारोबार चल रहा है। अगर आप भी इस तरह के किसी जाल में फंस जाएं तो परेशान न हो, यहां जानें इससे बाहर निकलने का तरीका...
ऐप लोन क्या है, किस तरह फंसाया जाता है
दरअसल, स्मार्टफोन के जमाने में इस तरह के फ्रॉड बढ़ गए हैं। सरकार लगातार इनसे निपटने का काम कर रही है। इस तरह के अपराध में साइबर क्रिमिनल जरूरतमंद लोगों को तुरंत लोन दिलाने का वादा करते हैं और उन्हें अपनी जाल में फंसाते हैं। इस तरह के ऐप को लेकर सबसे पहले सोशल मीडिया और इंटरनेट पर एड चलाए जाते हैं। कम ब्याज दर पर पलक झपकते ही लोन देने का दावा किया जाता है। बस इसी झांसे में आकर जरूरतमंद लोग इन ऐप्स को अपनी पर्सनल जानकारी शेयर कर देते हैं और उन्हें लोन भी मिल जाता है। इसकी रिकवरी के लिए उन्हें बहुत ज्यादा ब्लैकमेल किया जाता है। कई बार तो इससे परेशान होकर कुछ लोग खुदकुशी तक कर लेते हैं।
RBI और सरकार सख्त
इन दिनों डिजिटल लेंडिंग फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और सरकार दोनों सख्त हैं। कई नियम भी बनाए गए हैं। डिजिटल लोन देने वाले इस तरह के चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया गया है। आरबीआई ने कठोर गाइडलाइंस भी जारी की है। बावजूद इसके इन ऐप्स पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है। ऐसे में आपको भी सतर्क रहने की जरूरत है और कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ऐप लोन से बचने का तरीका
- किसी भी बैंक या ऑथेंटिक फाइनेंशियल कंपनी के अलावा कहीं से लोन के लिए अप्लाई न करें।
- किसी इमरजेंसी में लोन चाहिए तो सावधानीपूर्वक लोन के लिए अप्लाई करें।
- लोन लेने और एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले RBI की गाइडसाइन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- डिजिटल लोन देने वाली कंपनी के हर चार्ज और इंट्रेस्ट के बारें में पता करें।
- लोन अप्रूवल से पहले मिलने वाले की-फैक्ट स्टेटमेंट को अच्छी तरह से पढ़ें।
इसे भी पढ़ें
Amazon पर शॉपिंग करें मगर समझदारी से, वरना लग सकता है चूना
आपके पर्सनल डेटा पर है चीन की नजर ! फोन में मौजूद हैं ये दो ऐप तो हो जाएं अलर्ट