भूलकर भी न करें टूटी स्क्रीन वाले फोन का इस्तेमाल, हो सकते हैं 5 नुकसान
- FB
- TW
- Linkdin
टूटी हुई स्क्रीन के साथ अगर आप स्मार्टफोन चला रहे हैं तो ये आपकी उंगलियों को चोट पहुंचा सकता है। इससे उंगलियां कट सकती हैं और उसमें छोटे टुकड़े जा सकते हैं। कई बार ये गंभीर भी हो सकता है। इसलिए ऐसा करने से बचें।
फोन की स्क्रीन टूट जाए और उसका इस्तेमाल करते रहें तो उसमें गंदगी और ऑयल जा सकता है। चूंकि फोन के भीतरी कम्पोनेंट्स के लिए स्क्रीन सुरक्षा कवच की तरह काम करती है। ऐसे में टूटे डिस्प्ले से फोन को अंदर तक नुकसान पहुंच सकता है और आपका खर्चा बढ़ सकता है।
टचस्क्रीन स्मार्टफोन में डिस्प्ले ही मेन कम्पोनेंट होता है। ऐसे में अगर फोन का डिस्प्ले टूट जाए या उसमें स्क्रैच आ जाए तो उसे टच करना मुश्किल हो जाता है। फोन का टच भी ऐसी कंडीशन में काम करना बंद कर सकता है।
फोन से जो ब्लू लाइट निकलती है वो आंखों के लिए खतरनाक होती है। टूटी हुई स्क्रीन के साथ फोन के इस्तेमाल से ये लाइट सीधी आंखों पर पड़ती है और आंखों में थकान-दर्द महसूस होने लगती है। इससे कई और नुकसान भी हो सकते हैं।
फोन की स्क्रीन टूटने पर उसे तुरंत रिपेयर करवा लेना ही समझदारी माना जाता है। कुछ लोग इसे बनाने में टूटपेस्ट और नेलपेंट का यूज करते हैं। ऐसा बिल्कुल भी न करें। इससे फोन के दूसरे पार्ट्स भी खराब हो सकते हैं। इसलिए हमेशा फोन की टूटी स्क्रीन को रिपेयरिंग शॉप पर ही सही करवाएं। इससे आपका समय भी बच जाएगा और डिवाइस खराब भी नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें
कम यूज करें मोबाइल-लैपटॉप, वरना नहीं है इन बीमारियों का परमानेंट इलाज