सार
एलन मस्क के हाथ में ट्विटर की कमान आने के बाद से ही कंपनी की कई सुविधाएं पेड हो गई हैं। अब यूजर्स को ब्लू टिक पाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। कई और सुविधाओं के लिए भी ट्विटर अपने यूजर्स से पैसे वसूल रहा है।
टेक डेस्क : Twitter पर एक के बाद एक शानदार फीचर्स आ रहे हैं। यूजर्स के बेहतरीन एक्सपीरिएंस के लिए आए दिन एलन मस्क (Elon Musk) कुछ नया लेकर आए हैं। अब वीडियो को लेकर एक खास फीचर लॉन्च कर दिया गया है। ट्विटर अपने खास यूजर्स को दो घंटे तक का वीडियो अपलोड करने की सुविधा दे रहा है। एलन मस्क ने ट्वीट कर इसकी जानकारी खुद ही दी है।
खास ट्विटर यूजर्स के लिए खास फीचर
एलन मस्क ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऐसे यूजर्स जिन्होंने ट्विटर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) का सब्सक्रिप्शन ले रखा है, वे दो घंटे का वीडियो अपलोड कर सकेंगे। यह वीडियो 8GB तक हो सकता है। मस्क ने ट्वीट कर इस फीचर की जानकारी दी है। अपने ट्विटर अकाउंट पर किए एक ट्वीट में मस्क ने लिखा- 'ट्विटर ब्लू वैरिफाइड सबस्क्राइबर अब दो घंटे 8 जीबी का वीडियो अपलोड कर सकते हैं।' शर्त ये है कि इसके लिए यूजर्स को ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।
यहां भी ट्विटर यूजर को चुकाने होंगे पैसे
बता दें कि, कुछ दिन पहले ही मस्क ने ट्वीट कर बताया था कि अब यूजर्स को प्रति आर्टिकल के लिए भी पैसे चुकाने होंगे। अगर वे मंथली मेंबरशिप नहीं लेते हैं तो उन्हें आर्टिकल पढ़ने के लिए बी पैसे देने पड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 'इससे कई लोगों की इनकम जेनरेट होगी। यूजर्स को अच्छा कंटेट तैयार करने में ज्यादा समय लगेगा। पूरी कमाई कंटेंट क्रिएटर के पास जाएगा।'
Twitter Blue का चार्ज कितना है
ट्विटर ने हाल ही में पेड ब्लू टिक सर्विस की शुरुआत कर दी है। इस सर्विस का फायदा यूजर्स पैसे देकर उठा सकते हैं। अगर आप अपने ट्विटर अकाउंट्स पर ब्लू टिक लेना चाहते हैं तो वेब यूजर्स को हर महीने 650 रुपए और मोबाइल यूजर्स को 900 रुपए महीना खर्च करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें
ट्वीटर में बड़ा बदलाव: एलन मस्क की जगह सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगी लिंडा याकारिनो, हुआ ऐलान
Twitter पर आ गया यह शानदार फीचर लेकिन अभी आप नहीं कर पाएंगे यूज, जानें क्यों