सार

अभी ट्विटर के एन्क्रिप्टेड मैसेज में कई टेक्निकल लिमिटेशन्स रखे गए हैं। हर यूजर अभी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इसे यूज करने के लिए सेंडर और रिसिपिएंट दोनों का वैरिफाइड होना जरूरी है।

टेक डेस्क : Twitter अपने यूजर्स के लिए अब एक और शानदार फीचर लेकर आया है। हालांकि, अभी आप इस नए फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। पिछले दिनों ही ट्विटर (Elon Musk) के मालिक एलन मस्क ने एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (Twitter Encrypted DMs) की जानकारी दी थी। वादे के मुताबिक, उन्होंने एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेजिंग वाला फीचर प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिया है। हालांकि, हर यूजर इसका इस्तेमाल अभी नहीं कर पाएंगे।

कोई तीसरा नहीं पढ़ पाएगा आपक मैसेज

एलन मस्क ने एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग को लेकर कहा था कि यह मैसेज इतना सेफ है कि इसे कोई तीसरा पढ़ ही नहीं पाएगा। 'कोई मेरे सिर पर बंदूक भी रख दे तो भी मैं ये मैसेज नहीं पढ़ पाऊंगा।' हालांकि, अब ट्विटर के हेल्प सेंटर ब्लॉग में लिखा गया है, ‘अभी हम इस लेवल तक नहीं पहुंच पाए हैं, इस पर काम जारी है।’ कंपनी की तरफ से बताया गया है कि एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज इनबॉक्स में डायरेक्ट मैसेज के साथ सेपरेट कन्वर्सेशन के रूप में दिखेंगे।

किसके लिए है ये फीचर

अभी ट्विटर के एन्क्रिप्टेड मैसेज में कई टेक्निकल लिमिटेशन्स रखे गए हैं। हर यूजर अभी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इसे यूज करने के लिए सेंडर और रिसिपिएंट दोनों का वैरिफाइड होना जरूरी है। यूजर्स ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स हों या वैरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन का हिस्सा हों। अभी यह भी साफ नहीं है कि ये सिर्फ अर्ली रोलआउट है या फीचर भी चेकमार्क वाले यूजर्स के लिए आ गया है।

 

 

ट्विटर एन्क्रिप्टेड DMs में कमियां

  • अभी यह फीचर ग्रुप मैसेज को सपोर्ट नहीं करता है।
  • इसमें लिंक के अलावा किसी मीडिया का सपोर्ट नहीं है।
  • DMs कोडायरेक्ट रिपोर्ट करने का फीचर भी यूजर्स के लिए नहीं है।
  • नए डिवाइस एन्क्रिप्टेड कन्वर्सेशन्स का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

एन्क्रिप्टेड मैसेज कैसे सेंड कर पाएंगे

  • ट्विटर पर एन्क्रिप्टेड मैसेज बिल्कुल रेगुलर मैसेज जैसा ही भेजा जाएगा।
  • DMs सेंड के लिए अगर आप एलिजिबल हैं तो मैसेज पर क्लिक कर एक टॉगल दिखेगा।
  • इससे यूजर्स कन्वर्सेशन पेज से भी इस मैसेज को सेंड कर पाएंगे।
  • इनबॉक्स से अनएन्क्रिप्टेड कन्वर्सेशन सेलेक्ट कर यूजर को इनफॉर्मेश आइकन पर टैप करना होगा।
  • अब Start an encrypted message सेलेक्ट कर इसका यूज करें।

इसे भी पढ़ें

एलोन मस्क नहीं रहेंगे Twitter के सबसे बड़े बॉस, कहा- 6 सप्ताह में नई CEO शुरू करेंगी काम

 

WhatsApp की टेंशन बढ़ाने जा रहे एलन मस्क, अब Twitter यूजर्स कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉल !