सार
10 अक्टूबर मंगलवार को अचानक कई लोगों के फोन पर एक इमरजेंसी अलर्ट मैसेज आया। एक साथ कई फोन बज पड़ें। देखने पर इमरजेंसी का अलर्ट था। जिससे कई लोग घबरा भी गए।
टेक डेस्क : क्या आपको भी अपने फोन पर कोई वॉर्निंग मैसेज मिला है? कहीं यह कोई खतरे का अलर्ट तो नहीं है? आखिर इस मैसेज का क्या मतलब है और यह कहां से आया है? दरअसल, 10 अक्टूबर मंगलवार को अचानक कई लोगों के फोन पर एक इमरजेंसी अलर्ट मैसेज (Emergency Alert Message) आया। एक साथ कई फोन बज पड़ें। देखने पर इमरजेंसी का अलर्ट था। जिससे कई लोग घबरा भी गए। आइए जानते हैं इस मैसेज का मतलब...
अलर्ट मैसेज में क्या लिखा है
इस मैसेज में लिखा है-'यह मैसेज भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम की तरफ से भेजा गया एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है। कृपया इस मैसेज पर ध्यान न दें। यह मैसेज नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से टेस्ट किए जा रहे हैं। ताकि किसी भी इमरजेंसी की सिचुएशन में नागरिकों को अलर्ट किया जा सके। इस मैसेज का उद्देश्य सुरक्षा बढ़ाना और इमरजेंसी में अलर्ट करना है।' इस मैसेज का इस्तेमाल बाढ़, भूकंप या किसी तरह की आपदा से पहले जानकारी पहुंचाने के किया जाता है।
आखिर क्यों भेजे जा रहे इमरजेंसी अलर्ट मैसेज
सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम के लिए टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के साथ भारत सरकार कोलेबोरेशन कर रही है। देश के अलग-अलग हिस्से में ये इमरजेंसी अलर्ट मैसेज भेजे जा रहे हैं। यह मैसेज मंगलवार की सुबह 11.30 बजे सभी एंड्रॉइड फोन पर आया। सेल ब्रॉडकॉस्टिंग सिस्टम की तरफ से बताया गया कि मोबाइल ऑपरेटरों और सेल ट्रांसमिशन सिस्टम की आपातकालीन चेतावनी की टेस्टिंग के लिए समय-समय पर ऐसा होता रहता है।
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मैसेज
बता दें कि सरकार भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदाओं के लिए बेहतर तैयारी के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ लगातार काम कर रही है। भारत में हर मोबाइल यूजर तक किसी भी इमरजेंसी कंडीशन का अलर्ट भेजने इसका इस्तेमाल किया जाएगा। इससे पहले भी इसी साल 20 जुलाई, 17 अगस्त और 15 सितंबर को इसी तरह का अलर्ट मैसेज आ चुका है।
इसे भी पढ़ें
YouTube की तरह WhatsApp Channel से करें कमाई, जानें कैसे?