सार
अपनी रिपोर्ट में रिटायर्ड जज ने बताया कि जैसे ही उन्होंने वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट किया तुरंत फोन आ गया और पैसों की मांग की गई। पैसे न देने पर इस अश्लील फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी बार-बार मिल रही है।
टेक डेस्क :आजकल वीडियो कॉल स्कैम काफी बढ़ गया है। अश्लील वीडियो बनाकर स्कैमर सीधे-साधे लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पैसे कमाने का भी लालच दिया जा रहा है। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई कॉल या मैसेज आए तो सावधान हो जाइए। दरअसर, गुरुग्राम (Gurugram) में एक 25 साल के लड़के के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसका दिमाग ही सुन्न पड़ गया। आप भी इस तरह की घटनाओं के शिकार न हो, इसलिए इस तरह की खबर से खुद को अलर्ट रखें। आइए जानते हैं पूरा मामला
वीडियो कॉल और कपड़े उतारने लगी लड़की
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 9 बजे का वक्त था और गुरुग्राम के सेक्ट 17 में रिटार्यड जज का लड़का अपने पापा के साथ चैंबर में बैठा था। तभी उसके Whatsapp पर एक वीडियो कॉल आई। जैसे ही उसने कॉल को पिक किया, दूसरी तरफ से एक लड़की अपने कपड़े उतारने लगे। बगल में पिता और सामने वीडियो कॉल पर इस तरह की चीजें देख लड़का सन्न रह गया और बेहोश होकर गिर पड़ा। उसकी धड़कने बढ़ी हुई थी। पिता ने उस कॉल को तुरंत ही काट दिया।
वीडियो कॉल बंद तो फोन पर मिली धमकी
अपनी रिपोर्ट में रिटायर जज ने बताया कि जैसे ही उन्होंने वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट किया तुरंत फोन आ गया और पैसों की मांग की गई। पैसे न देने पर इस अश्लील फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी बार-बार मिल रही है। उनका यह भी कहाना है कि कुछ असामाजिक तत्व उनके सम्मान को नुकसान पहुंचा सकते हैं। पैसे के लिए उनका मोबाइल नंबर भी हैक कर सकते हैं। हालांकि, पुलिस अभी जांच कर रही है, कोई भी अपराधी पकड़ा नहीं जा सका है।
वीडियो कॉल स्कैम क्या होता है
बता दें कि बहुत समय पहले से ही देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वॉट्सऐप से वीडियो कॉल स्कैम चल रहा है। पैसे कमाने के चक्कर में स्कैमर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। इनके चंगुल से बाहर निकलना आसान नहीं होता है। फिर सवाल ऐसा होने पर क्या करना चाहिए?
आपके पास आए इस तरह का कॉल तो क्या करें
अब सबसे बड़ी बात कि अगर आपके पास भी इस तरह का वीडियो कॉल आए तो क्या करना चाहिए। सबसे पहला काम घबराना नहीं चाहिए। ऐसे स्कैम को सेक्सटॉर्शन (sextortion) कहते हैं और इन लोगों से किसी तरह की डील नहीं करनी चाहिए। अपने पास के पुलिस स्टेशन पर जाकर रिपोर्ट दर्ज करवानी चाहिए। पुलिस आईटी एक्ट में धारा 67A और आईपीसी की धारा 292 में मामला दर्ज करती है।
इसे भी पढ़ें
UPI Fraud in India : कैसे होता है यूपीआई फ्रॉड, 3 तरह से बचाएं अपना पैसा
सावधान ! YouTube पर इस तरह के Videos भूलकर भी ना देखें, वरना बर्बाद हो सकती है जिंदगी