सार

इंटरनेट पर यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स चोरी होने का खतरा लगातार बना रहता है। ऐसे में भारत सरकार की तरफ से समय-समय पर यूजर्स को इस तरह के खतरों से अलर्ट रहने की सलाह दी जाती है। अब ऐपल यूजर्स के लिए एक अलर्ट जारी किया गया है।

टेक डेस्क : क्या आप भी Apple के प्रोडक्ट्स यूज करते हैं? क्या आपके पास भी ऐपल का कोई डिवाइस है? अगर हां तो सावधान हो जाइए। क्योंकि ऐपल यूजर्स के लिए सरकार ने नया अलर्ट जारी किया है। इसमें उन्हें कुछ बातों से आगार किया गया है। CERT (Indian Computer Emergency Response Team) की तरफ से ऐपल यूजर्स के लिए यह अलर्ट जारी किया जा रहा है। बताया गया है कि WebKit ब्राउजर इंजन में सुरक्षा खामी पाई गई है। इस ब्राउजर का इस्तेमाल Safari और दूसरे ब्राउजर के लिए किया जाता है। ऐसे में iPhone से लेकर Apple Watch प्रोडक्ट्स तक में खतरा पाया गया है। इस कमी की वजह से साइबर हैकर ऐपल डिवाइस पर अपने कंट्रोल में लेकर आपका डेटा हैक कर सकते हैं।

ऐपल यूचर्स का चोरी हो सकता है पर्नसल डेटा

साइबर हैकर बहाने से या लालच देकर Apple यूजर्स को मैलवेयर वाली किसी भी वेबसाइट या अटैचमेंट पर क्लिक करवा रहे हैं। ऐसा करने पर यूजर्स की सारी पर्सनल डिटेल्स हैकर्स के पास चली जा रही है। आपके फोन के सभी फाइल्स पर भी उनका कब्जा हो जाता है। इसके अलावा, यूजर के डिवाइस में मैलवेयर भी हैकर इंस्टॉल कर सकते हैं।

कौन-कौन सा सॉफ्टवेयर प्रभावित

  • 12.7 से पहले के सभी Apple macOS मोंटेरे वर्जन
  • Apple macOS वेंचुरा मॉडल, 13.6 से पहले के मॉडल्स
  • 9.6.3 से पहले के Apple watchOS वर्जन
  • 10.0.1 से पहले के Apple watchOS वर्जन
  • Apple iOS 16.7 से पहले और iPadOS 16.7 से पहले के वर्जन
  • Apple iOS मॉडल 17.0.1 से पहले और iPadOS 17.0.1 से पहले
  • 16.6.1 से पहले के Apple Safari वजर्न

हैकर से बचने Apple यूजर्स को क्या करना चाहिए

साइबर सिक्योरिटी को देखने वाले नेशनल नोडल अथॉरिटी (National Nodal Authority) की तरफ से सभी यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि अपने पर्सनल डेटा को हैकर्स के पास जाने से बचाने के लिए यूजर अपने ऐपल डिवाइस को तुरंत अपडेट कर लें। यूजर्स को watchOS, tvOS और macOS के लेटेस्ट अपडेट का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें

iPhone 15 पर मिल रहा 40 हजार तक डिस्काउंट, तुरंत करें ऑर्डर !