सार
मेटा प्लेटफॉर्म से पहले 21 दिसंबर को ही दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल पर अमेरिका की एक कोर्ट ने करीब 70 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया। इसमें 63 करोड़ डॉलर 10 करोड़ लोगों को बांटने का आदेश दिया गया है। वहीं, 7 करोड़ डॉलर एक फंड में जमा किए जाएंगे।
टेक डेस्क : गूगल (Google) पर अमरीका में करोड़ों डॉलर के जुर्माने के बाद अब सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया है। Meta Platforms पर 53 करोड़ रुपए का जुर्माना (Facebook-Instagram Fined) लगाया गया है। कंपनी पर यह कार्रवाई इटली में प्रतिबंधित जुए के ऐड दिखाने के आरोप में लगाया गया है। जानें क्या है पूरा मामला और कब तक चुकानी होगी राशि?
फेसबुक-इंस्टाग्राम पर क्यों लगाया गया जुर्माना
इटली के कम्युनिकेशंस रेगुलेटर एजीकॉम (AGCOM) के अनुसार, मेटा पर आरोप था कि फेसबुक और इंस्टाग्राम की प्रोफाइल्स और अकाउंट्स से जुए के विज्ञापन दिखा रही है। कंपनी ऐसे कंटेंट को प्रमोट कर रही थी, जिसमें जुए या गेम्स में कैश इनाम दिए जा रहे थे। जिसको देखते हुए शुक्रवार को एजीकॉम ने मेटा पर 5.85 मिलियन यूरो यानी 6.45 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया।
यूट्यूब पर भी लगा फाइन
इटली के कम्युनिकेशंस रेगुलेटर एजीकॉम ने एक के बाद एक कई कंपनियों पर ऐसे विज्ञापन दिखाने के लिए जुर्माना लगाया है। हालांकि, इस मामले पर मेटा की तरफ से किसी तरह का बयान नहीं आया है। इसी महीने की शुरुआत में एजीकॉम ने अल्फाबेट इंक के यूट्यूब (YouTube) पर भी ऐसे ही आरोप पर 2.25 मिलियन यूरो और Twitch पर 9 लाख यूरो का जुर्माना लगाया था।
गूगल पर भी लगा तगड़ा जुर्माना
बता दें कि 21 दिसंबर को ही दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल पर अमेरिका की एक कोर्ट ने करीब 70 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया। इसमें 63 करोड़ डॉलर 10 करोड़ लोगों को बांटने का आदेश दिया गया है। वहीं, 7 करोड़ डॉलर एक फंड में जमा किए जाएंगे। कंपनी पर एंड्रॉइड प्ले स्टोर के गलत इस्तेमाल कर यूजर्स से ज्यादा पैसे लेने के लिए ये कार्रवाई हुई है। कंपनी एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर इन-एप परचेज और अन्य बैन लगाकर पैसे वसूल रही थी।
ये भी पढ़ें
WhatsApp पर इस तरह डाउनलोड करें Merry Christmas का धांसू स्टिकर
Year Ender 2023 : 8 सबसे धांसू स्मार्टफोन जो इस साल हुए लॉन्च