सार
आजकल नए-नए तरीकों से ऑनलाइन स्कैम हो रहा है। अब बिना ऑर्डर के ही डिलीवरी बॉय आपके घर पार्सल लेकर आ रहे हैं और बहाना बनाकर आपका अकाउंट खाली कर दे रहे हैं। इसलिए सावधान रहें और किसी को भी डिटेल्स देने से बचें।
टेक डेस्क : टेक्नोलॉजी ने जहां हमारा काम काफी आसान कर दिया है, वहीं, फ्रॉड के अलग-अलग तरीके भी सामने आ गए हैं। लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए स्कैमर नए-नए तरीके इजात कर रहे हैं। हाल ही में एक नए तरह का स्कैम (Scam) सामने आया है। जिसमें बिना ऑर्डर के डिलीवरी बॉय लोगों के घरों तक पार्सल लेकर पहुंच रहे हैं। जब पार्सल रिजेक्ट करते हैं तब OTP पूछते हैं और फिर अकाउंट खाली हो जा रहा है। अगर आपके घर भी बिना मंगाए कूरियर आ जा रहा है तो सावधान हो जाएं। जानिए किस तरह खुद को इस तरह के फ्रॉड से बचा सकते हैं।
बिना मंगाए आ जाए कूरियर तो अलर्ट
आजकल OTP के जरिए कई तरह के फ्रॉड हो रहे हैं। ज्यादातर लोग इसे जानते हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में कई लोग इसका शिकार हो रहे हैं। इसलिए आपको फ्रॉड के इस नए तरीके को जानना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में कई घरों में बिना किसी ऑर्डर के ही पार्सल पहुंचा और ठगी हुई। डिलीवरी बॉय पार्सल लेकर घर पहुंचता है और पार्सल को कैश ऑन डिलीवरी बताया है और कैश की मांग करता है।
एक गलती और अकाउंट हो जाएगा खाली
बिना आर्डर पार्सल को जब लोग अपना नहीं पताते हैं और वापस ले जाने की बात करते हैं तब डिलीवरी बॉय एक कस्टमर केयर एजेंट से उनकी बात करवाता है और उन्हें ऑर्डर कैंसिल करने को कहता है। इस दौरान आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, जिसे बताकर उसे कैंसिल करने को कहा जाएगा। कई लोगों ने इस ओटीपी को शेयर किया और उनके खाते से लाखों रुपए गायब हो गए। कई लोगों ने इस तरह की शिकायतें पुलिस से की है।
OTP शेयर करने से बचें
ओटीपी लेकर स्कैमर आपके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर ले रहे हैं। अगर आप इस तरह के स्कैम से बचना चाहते हैं और अपनी मेहनत की कमाई को बचाना चाहते हैं तो आपको सावधान रहना चाहिए। ओटीपी की मदद से आपके साथ भी ऑनलाइन फ्रॉड हो सकता है। इसलिए किसी के साथ ओटीपी शेयर न करें और अगर घर पर बिना ऑर्डल कूरियर या पार्सल आ रहा है तो डिलीवरी बॉय की डिटेल्स चेक करें और पुलिस को तुरंत इसकी जानकारी दें।
इसे भी पढ़ें
21 की उम्र में कैसे दिखते थे भगवान श्रीराम, AI ने बनाई तस्वीर, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
OMG ! अब बॉस के सामने नहीं चलेगा बीमारी का बहाना, झूठ बोलने पर AI खोलेगा पोल