सार
आज भारत में लाखों की संख्या में लोग पेटीएम का यूज करते हैं। छोटी से छोटी पेमेंट इसी की मदद से करते हैं। लेकिन आपकी एक कॉमन सी गलती बड़ा सा नुकसान करा सकती है। पेटीएम चलाते वक्त ज्यादातर लोग ये गलती करते हैं।
टेक डेस्क : अगर आप भी Paytm यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। एक छोटी सी मिस्टेक से डेटा में सेंध लग सकती है। आजकल ऑनलाइन पेमेंट का ट्रेंड बढ़ गया है। छोटी से छोटी चीज खरीदने के बाद हम पेटीएम से पेमेंट करते हैं। लेकिन पेटीएम यूज करते वक्त एक कॉमन सी गलती से आपका पूरा डेटा लीक हो सकता है। जानें कहीं आप भी तो ये गलती नहीं कर रहे हैं..
कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
जब आप पेटीएम से अपना बैंक अकाउंट लिंक करते हैं, तब एक UPI आईडी जनरेट होती है। इसी आईडी की मदद से आप अकाउंट में पैसा मंगवाते हैं। इसका मतलब आपको किसी को अपना बैंक अकाउंट और पर्सनल डिटेल्स बार-बार देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो बैंक अकाउंट पेटीएम के साथ सेटअप करते वक्त खुद से यूपीआई आईडी नहीं चुनते और पेटीएम की तरफ से दी गई डिफॉल्ट आईडी को ही चुन लेते हैं। पेटीएम की तरफ से दी गई यूपीआई आईडी के आगे आपका मोबाइल नंबर लिखा होता है, जिसे ज्यादातर लोग चुनते हैं।
उदाहरण से समझिए
मान लीजिए आपका मोबाइल नंबर 9876543219 है तो जो आईडी आपको पेटीएम की तरफ से डिफॉल्ट तौर पर दी जाती है, वह 9876543219@paytm होती है। ज्यादातर लोग इसी को यूज करने लगते हैं।
पेटीएम डिफॉल्ट आईडी से नुकसान
इसका नुकसान यह होता है कि जब भी आप किसी को पेटीएम से पेमेंट करते हैं तो आपकी यूपीआई आईडी उसके पास चली जाती है। यहां से वह आपका मोबाइल नंबर ले सकता है। मोबाइल नंबर की मदद से फ्रॉड या स्कैम हो सकता है। कई यूजर्स का तो डेटा भी चोरी होने का खतरा रहता है। इसलिए याद रखें, जब भी यूपीआई आईडी बनाएं वह आपकी खुद की हो। ऐसी आईडी चुने तो यूनिक हो। मोबाइल नंबर या किसी तरह की पर्सनल डिटेल्स इसमें यूज नहीं करनी है।
इसे भी पढ़ें
इस हाईटेक कोट को पहनते ही Mr. India बन जाएंगे आप, AI सिक्योरिटी कैमरे भी नहीं पकड़ पाएंगे