सार

कंपनी के फाउंडर गौरव मुंजाल की तरफ से कर्मचारियों को एक मैसेज में इसकी जानकारी दी गई है। इस मैसेज में लिखा है कि 'प्रॉफिटैबिलिटी अचीव करने और कास्टिंग को कम करने के लिए कंपनी यह कदम उठा रही है।'

टेक डेस्क : एडटेक स्टार्टअप अनअकेडमी (Unacademy) के कर्मचारियों को एक बार फिर झटका लगा है। यह झटका नए फाइनेंशियल ईयर के शुरू होने से पहले ही मिला है। गुरुवार को कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि एक बार फिर बड़ी संख्या में कर्मचारियों की नौकरी जाने वाली है। मतलब कंपनी चौथे फेज की छंटनी करने जा रही है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कुल वर्कफोर्स का 12 प्रतिशत कटौती की जाएगी। मतलब कंपनी से कुल 12 परसेंट एम्प्लॉइज की छुट्टी हो जाएगी।

कंपनी फाउंडर ने दी जानकारी

कंपनी के फाउंडर गौरव मुंजाल की तरफ से कर्मचारियों को एक मैसेज में इसकी जानकारी दी गई है। इस मैसेज में लिखा है कि 'प्रॉफिटैबिलिटी अचीव करने और कास्टिंग को कम करने के लिए कंपनी यह कदम उठा रही है।' उन्होंने मैसेज में यह भी लिखा है कि 'हमारी टीम से 12 प्रतिशत वर्कफोर्स कम किया जाएगा। इससे हम अपना लक्ष्य पूरा कर पाएंगे।'

Unacademy में चौथी बार छंटनी

बता दें कि कंपनी चौथी बार कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने छंटनी की थी। तब 10 प्रतिशत वर्कफोर्स यानी 350 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। उस दौरान कंपनी की तरफ से वादा भी किया गया थआ कि वह अब कर्मचारियों को नहीं निकालेगी। तब उन्हें 2 महीने की एडवांस सैलरी भी दी गई थी।

दो बार में इतने कर्मचारी बाहर

इससे पहले अनअकेडमी ने जून 2022 में भी परफॉर्मेंस इम्प्रूवमेंट प्लान के बाद 150 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इससे पहले अप्रैल 2022 में भी 600 कॉन्ट्रैक्ट बेसिस एम्प्लॉइज को निकाला गया था। हालांकि, कंपनी ने जिन कर्मचारियों को अभी निकाला है, उन्हें 2 महीने की एडवांस सैलरी, एक साल का मेडिकल इंश्योरेंस कवरेज, प्लेसमेंट और करियर सपोर्ट जैसी कई सुविधाएं कंपनी देगी।

इसे भी पढ़ें

IT Sector Layoff : 2023 में अब तक कहां-कहां कितनों की गई नौकरी, यहां देखें पूरी लिस्ट

 

Accenture Layoff 2023 : अब दुनिया की सबसे बड़ी कंसल्टिंग फर्म में छंटनी, 19,000 एम्प्लॉइज की जाएगी नौकरी