सार
ऐपल आईफोन 15 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसके फीचर्स और स्पेक्स आईफोन 14 से बेहतर बताए जा रहे हैं। नए आईफोन में काफी कुछ नया मिल सकता है। हालांकि, यह पहले की सीरीज से काफी महंगा हो सकता है।
टेक डेस्क : बस कुछ ही देर बार iPhone 15 का इंतजार खत्म हो जाएगा। Apple के मेगा इवेंट में आईफोन 15 सीरीज के चारों नए आईफोन को लॉन्च किया जाएगा। इस लॉन्च से पहले से ही आईफोन 15 को लेकर कई तरह के लीक्स सामने आ रहे हैं। अभी तक की रिपोर्ट्स और लीक्स में आईफोन 15 के जो फीचर्स बताए गए हैं, उसको लेकर यूजर्स और फैंस एक्साइटेड हैं। चारों फोन आईफोन 14 सीरीज से थोड़े महंगे हो सकते हैं। ऐसे में आईफोन 15 को खरीदने का सबसे बेस्ट टाइम कौन सा रहेगा, आइए जानते हैं...
क्या लॉन्च होते ही खरीद लेना चाहिए आईफोन 15
आईफोन 15 के लॉन्च होते ही इनकी कीमत पर किसी तरह की कटौती नहीं होगी। ऐसे में अगर कुछ छूट पर और सस्ते में आईफोन 15 खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ा सा इंतजार करना चाहिए। इससे आप अच्छी बचत पर फोन को खरीद सकते हैं। यूएस या यूके में रहने वालों के लिए नया आईफोन खरीदने का सबसे सही समय ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे माना जाता है। इस साल 24 नवंबर से 27 नवंबर तक यह समय रहने वाला है। ऐसे में इन दोनों देशों में रहने वाले जरबदस्त छूट के साथ इस फोन को खरीद सकते हैं। जब आईफोन 14 आया था, तब भी इसी दौरान उसकी कीमतें नीचे आई थीं।
भारत में iPhone 15 खरीदने का सबसे बेस्ट टाइम
हमारे देश में दशहरा और दिवाली के दौरान फेस्टिव सीजन में तगड़ी छूट चलती है। ऐसे में इस दौरान iPhone 15 की कीमत भी कम मिल सकती है। चूंकि ये त्योहार काफी बड़े होते हैं और शॉपिंग जमकर होती है ऐसे में ई-कॉमर्स साइट्स काफी सस्ता सामान खरीदने का मौका देती हैं। पिछले साल भी आईफोन की प्राइज कम हो गई थीं। इस बार दिवाली सेल 1 नवंबर से शुरू होकर 7 नवंबर तक चलने वाली हैं। ऐसे में iPhone 15 के साथ ही आईफोन 14 और iPhone 13 पर डिस्काउंट मिल सकती है।
आईफोन 15 की एक्सपेक्टेड कीमत
कुछ लीक्स के मुताबिक, आईफोन 15 प्रो मॉडल की कीमत में 100 डॉलर और प्रो मैक्स की कीमत में 200 डॉलर तक ज्यादा हो सकती हैं। ऐपल ने भारत में आईफोन 14 प्रो 1,29,900 रुपए में लॉन्च किया था। ऐसे में उम्मीद है कि iPhone 15 Pro की कीमत 1,29,900 रुपए से बढ़कर 1,39,900 रुपए तक हो सकती है। वहीं, iPhone 15 Pro Max की कीमत भारत में 1,59,900 रुपए तक हो सकती है।
इसे भी पढ़ें
आईफोन 15 से जुड़े 10 सवाल, जिनका जवाब हर कोई जानना चाहता है