Vijay Sales पर मिल रहे हैं धमाकेदार स्मार्टफोन ऑफर्स। Samsung Galaxy Z Flip 6 5G पर 50 हजार रुपए तक की बचत, iPhone 16 और iPhone 16 Pro Max पर भी भारी डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है। यहां जानें डील से जुड़ी हर जानकारी। 

Smartphone Offers: इंडियन मार्केट में प्रीमियम स्मार्टफोन बहुत पसंद किए जाते हैं। यदि आप भी अच्छा मोबाइल खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट एलाऊ नहीं कर रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस वक्त अमेजन-फ्लिपकार्ट पर नहीं बल्कि आप विजय सेल्स एक्सप्लोर कर सकते हैं। बता दें कि यहां पर iPhone 16, iPhone 16 Pro पर भारी ऑफर मिल रहा है, इतना ही नहीं इस वक्त यहां Samsung Galaxy Z Flip 6 5G को 50 फीसदी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है, तो चलिए जानते हैं उन डील्स के बारे में जो 50 हजार रुपए बचाने में मदद कर सकती हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 6 5G

लिस्ट में पहले नंबर पर सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन का नाम है। विजय सेल्स पर लिमिटेड वक्त के लिए ये फोन 45 फीसदी छूट के साथ मात्र 59,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। जबकि इसकी असल कीमत 1,09,999 है। यानी डील का फायदा उठाने पर 50 हजार तक की बचत की जा सकती है। एक साथ पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो दो साल के लिए 2409 रुपए के हिसाब से किस्त का विकल्प देखें।

खासियत-

  • 6.7 इंच FHD+ स्क्रीन
  • 3.4 इंच कवर स्क्रीन
  • Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर
  • 12GB+256GB स्टोरेज
  • 50MP+12MP रियर कैमरा
  • 4000mAh बैटरी

Apple iPhone 16 Price

एपल ने आईफोन 16 को पिछले साल 79,900 रुपए में लॉन्च किया था, हालांकि आप इसे 10 फीसदी डिस्काउंट के साथ विजय सेल्स से 71,900 रुपए में ऑर्डर कर सकते हैं। यहां पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जिसका फायदा उठाने पर प्राइस और भी हम हो सकते हैं.

खासियत

  • 6.1 इंच OLED सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले
  • 128GB स्टोरेज
  • A18 चिपसेट
  • 48MP+12MP रियर कैमरा
  • 12MP फ्रंट कैमरा
  • IP68 रेटिंग

ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट दे रहा 80% तक डिस्काउंट, 3 हजार में खरीदें बढ़िया स्टील गैस चूल्हा

iPhone 16 Pro Max

विजय सेल्स आईफोन 16 के प्रो मैक्स वेरिएंट पर भी सेल ऑफर कर रहा है। वैसे तो इसकी कीमत 1,44,900 रुपए है। हालांकि आप इसे 11 फीसदी छूट के साथ इसे 1,28,590 रुपए में खरीद सकते हैं। डील पर 16,310 रुपए बचाने का मौका मिल रहा है।

ये भी पढ़ें-iPhone Pro Max हर किसी की Wishlist का पहला नाम ! जानें क्या होगी कीमत

खासियत

  • 6.9 इंच OLED डिस्प्ले
  • 256GB स्टोरेज
  • A18 Pro chip प्रोसेसर
  • iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम
  • 48MP+12MP रियर कैमरा विद 5x जूम 

डिस्क्लेमर- यहां पर दी गई सभी जानकारी विजय सेल्स की ऑफिशियल साइट से ली गई है। एशियानेट हिंदी इसका किसी भी प्रकार का दावा नहीं करता। कोई भी पेमेंट करने से पूर्व कृपया आधिकारिक वेबसाइट अवश्य जांच लें।