जोहो कॉर्पोरेशन ने भारत का स्वदेशी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Arattai लॉन्च किया है। पिछले कुछ दिनों में ये लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इस ऐप को देसी व्हाट्एसऐप भी कहा जा रहा है। जानते हैं अरट्टई प्लेटफार्म के बारे में सबकुछ। 

What is Arattai: भारत में निर्मित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अरट्टई इस वक्त काफी चर्चा में है। ये जोहो कॉर्पोरेशन द्वारा भारत में डेवलप किया गया एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसे व्हाट्सएप जैसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म के सुरक्षित और यूजर-फ्रेडली ऑप्शन के रूप में डिजाइन किया गया है। पिछले कुछ दिनों से ये जिस तरह से पॉपुलर हो रहा है, उसे देखते हुए लोगों के मन में कई सवाल हैं। 10 सवाल-जवाब में जानते हैं अरट्टई मैसेजिंग ऐप के बारे में सबकुछ।

सवाल- 'अरट्टई' शब्द का क्या अर्थ है?

जवाब- 'अरट्टई' एक तमिल शब्द है, जिसका अर्थ है 'आकस्मिक बातचीत' या 'चैट'। इस ऐप के जरिये आसानी से और बिना किसी रोक-टोक एक-दूसरे से मैसेजिंग के जरिये बातचीत की जा सकती है।

ये भी पढ़ें : 200 बकरियां गूगल की कर्मचारी, सबसे बड़े सर्च इंजन के 15 अमेजिंग Fact

सवाल- अरट्टई को कौन प्रमोट कर रहा है?

जवाब- भारत की स्वदेशी और डिजिटल संप्रभुता पहल के तहत, केंद्रीय शिक्षा मंत्री सहित भारत सरकार से जुड़े कई सरकारी हस्तियों द्वारा अरट्टई को ऑफिशियल रूप से प्रमोट किया जा रहा है।

सवाल- अरट्टई की मुख्य विशेषताएं क्या हैं?

जवाब- अरट्टई की प्रमुख विशेषताओं में टेक्स्ट और वॉइस मैसेजिंग, ऑडियो/वीडियो कॉल (एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड), 1000 मेंबर्स तक के ग्रुप चैट, स्टोरीज, चैनल, मीडिया/फाइल शेयरिंग और मल्टी-डिवाइस सपोर्ट शामिल हैं।

सवाल- क्या Arattai ऐप सुरक्षित है?

जवाब- Arattai पर वॉइस और वीडियो कॉल के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, टेक्स्ट मैसेज अभी तक पूरी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं हैं, जिससे सेंसेटिव कन्वर्शेसन की प्राइवेसी पर असर पड़ सकता है।

सवाल- Arattai ऐप में यूजर्स का डेटा कहां स्टोर किया जाता है?

जवाब- Arattai यूजर्स के डेटा को विशेष रूप से भारत में स्टोर किया जाता है, जो नेशनल डेटा प्राइवेसी स्टैंडर्ड का पालन करता है और विदेशी सर्वरों पर डिपेंडेसी को कम करता है।

सवाल- क्या Arattai को मल्टीपल डिवाइसेस पर इस्तेमाल किया जा सकता है?

जवाब- हां, यह ऐप एक आसान क्रॉस-प्लेटफॉर्म एक्सपीरियंस के लिए मोबाइल, डेस्कटॉप और यहां तक कि एंड्रॉइड टीवी सहित 5 डिवाइसेस पर लॉगिन को सपोर्ट करता है।

सवाल- क्या अभी Arattai का इस्तेमाल फ्री है?

जवाब- Arattai अभी पूरी तरह फ्री है। इसके लिए कोई मेंबरशिप फीस नहीं है और न ही कोई विज्ञापन बेस्ड मॉनेटाइजेशन है। यह ऐप पर्सनल डेटा को न तो ट्रैक करता है और ना ही बेचता है।

सवाल- क्या Arattai भारत में पॉपुलर है?

जवाब- Arattai सितंबर 2025 में भारत के ऐप स्टोर में टॉप सोशल नेटवर्किंग ऐप बन गया। डाउनलोड के दौरान इसने कुछ समय के लिए दुनिया के सबसे मशहूर मैसेजिंग ऐप WhatsApp और अन्य ऐप्स को भी पीछे छोड़ दिया।

सवाल- Arattai की वर्तमान में क्या लिमिटेशंस हैं?

जवाब- अभी जो जानकारी है, उसके मुताबिक एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की कमी, तेजी से बढ़ते यूजर्स के कारण टेम्परेरी सर्वर ओवरलोड और कभी-कभी OTP या कॉन्टैक्ट सिंक डिले शामिल है। इसमें सुधार के लिए Zoho सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

Arattai App के मालिक कौन?

Arattai App को Zoho कॉर्पोरेशन ने बनाया है, जिसके मालिक श्रीधर वेम्बू हैं। इसका हेडक्वार्टर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित है। श्रीधर वेम्बू ने IIT मद्रास से बीटेक किया है। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका के न्यूजर्सी पहुंचे, जहां प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी से डिग्री ली। कुछ समय के लिए उन्होंने अमेरिका की कंपनी Qualcomm में भी काम किया है। बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ 1996 में खुद की कंपनी AdventNet शुरू की। हालांकि, 2009 में उन्होंने इसका नाम बदलकर जोहो कॉर्पोरेशन कर दिया।

ये भी देखें : फेस्टिव सीजन में होगी बल्ले-बल्ले ! Airtel Recharge में मिल रहे ये शानदार ऑप्शन