सार
वॉट्सऐप बीते सालों में काफी अपडेट हुआ है। पहले बिना नंबर सेव किए मैसेज या कोई फाइल सेंड नहीं कर सकते थे। लेकिन अब बिना नंबर सेव किए वॉट्सऐप पर मैसेज के तरीके हैं। आईए जानते है इन तरीकों के बारे में।
टेक डेस्क. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप लगातार नए-नए फीचर्स लेकर आ रहा है। बीते कुछ सालों से वॉट्सऐप लगातार अपडेट हुआ है। साथ ही ये ऐप काफी पॉपुलर भी हुआ है। इसके कई फीचर्स ऐसे है, जिसके बारे में कम ही यूजर जानते है। आज हम आपको ऐसे ही फीचर के बारे में बताने जा रहे है। आमतौर पर वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने के लिए नंबर सेव करना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी नंबर कोई मैसेज या डॉक्युमेंट एक ही बार भेजना होता है तब भी आपको नंबर सेव करना पड़ता है। लेकिन आप बिना नंबर सेव किए बिना भी मैसेज भेज सकते है।
बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजने के दो तरीके
वॉट्सऐप पर किसी का नंबर सेव किए बिना मैसेज भेजने के दो तरीके हैं। पहला तरीका ये है कि सर्च बार पर कॉन्टैक्ट नंबर को सर्च कर ऐसा किया जा सकता है। इसके लिए अपने डिवाइस में वॉट्सऐप खोलें। इसके बाद आपके सामने प्लस आइकन दिखेगा, इस पर क्लिक करें। फिर जिस नंबर पर मैसेज भेजना हो उसे सर्च बार में टाइप करें। इसके बाद आपके सामने वह नंबर आ जाएगा। फिर आप आसानी से उस कॉन्टेक्ट सेव किए बिना मैसेज या कोई डॉक्यूमेंट भेज सकते है।
ये है बिना कॉन्टैक्ट सेव किए मैसेज भेजने का दूसरा तरीका
बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजने का दूसरा तरीका भी है। इसके लिए आप अपने डिवाइस में मौजूद ब्राउजर खोले। फिर ब्राउजर के एड्रेस बार में वेब एड्रेस के साथ 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें। ये एड्रेस इस तरह लिखें- https://wa.me/91xxxxxxxxxx. फिर आपको सर्च बार आपको वॉट्सऐप पर रीडायरेक्ट कर देगा। इसके बाद कॉन्टैक्ट से चैट करने के लिए चैट बटन पर टैप करें।
यह भी पढ़ें…
OpenAi ला रहा AI बेस्ड सर्च इंजन, गूगल को मिलेगी टक्कर, जानें क्या होगा खास
भारत में सेमीकंडक्टर रिवोल्यूशन, तीन शहरों में लगेगी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट