सार
Who is Preeti Lobana: गूगल ने भारत के लिए नए कंट्री मैनेजर की नियुक्ति कर दी है। प्रीति लोबाना को टेक जायन्ट गूगल ने इंडिया का नया कंट्री मैनेजर और वाइस-प्रेसिडेंट अप्वाइंट कर दिया है। प्रीति, संजय गुप्ता की जगह लेंगी। संजय को गूगल ने एशिया-पैसिफिक रीजन का नया प्रेसिडेंट नियुक्त करने के बाद गूगल इंडिया के नए हेड का पद रिक्त हो गया था।
गूगल ने की आधिकारिक घोषणा
गूगल ने सोमवार को प्रीति लोबाना की नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा की है। गूगल ने कहा कि भारत के लिए नए कंट्री मैनेजर और उपाध्यक्ष के रूप में प्रीति लोबाना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के ट्रांसफार्मेटिव पॉवर को कस्टमर्स तक पहुंचाने और इनोवेशन को बढ़ावा देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। कस्टमर सेंट्रिक सॉल्युशन्स डिपार्टमेंट की वाइस प्रेसिडेंट के रूप में लोबाना को काम का 8 साल का एक्सपीरिएंस है। अब वह गूगल इंडिया की सेल्स और ऑपरेशन्स का नेतृत्व करेंगी। इससे भारत की बढ़ती डिजिटल इकोनॉकी के लिए गूगल को बढ़ावा मिलेगा।
गूगल इंडिया की नई कंट्री मैनेजर का नवनियुक्त एशिया पैसिफिक प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारत का वाइब्रेंट डिजिटल लैंडस्केप, कंपनी को इनोवेशन के लिए प्रेरित करेगा। प्रीति के लीडरशिप में हम भारत में यूनिक इकोसिस्टम के साथ हर भारतीय के लिए अभूतपूर्व आर्थिक अवसरों को अनलॉक करने के लिए जेमिनी 2.0 जैसी AI प्रगति का लाभ उठाएंगे।
लोबाना के पास है 30 से अधिक साल का अनुभव
लोबाना को टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल इंडस्ट्री में सीनियर लेवल पर काम करने का तीन दशक से अधिक समय का अनुभव है। प्रीति लोबाना, अंतरिम कंट्री मैनेजर के रूप में नेतृत्व कर रहीं रोमा दत्ता चौबे के साथ साझेदारी में काम करेंगी जोकि अब गूगल इंडिया डिजिटल नेटिव इंडस्ट्री की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। लोबाना के पास भारतीय लैंडस्केप में भी काम करने की दक्षता है जिसका गूगल काफी बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकता है। हाल ही में उन्होंने Google के उपाध्यक्ष, gTech - प्रॉसेस, पार्टनरशिप, पब्लिशर्स ऑपरेशन्स, एड कंटेंट और क्वालिटी ऑपरेशन्स के रूप में कार्य किया और एक ग्लोबल टीम को लीड किया। Google से पहले, प्रीति लोबाना ने नेटवेस्ट ग्रुप, अमेरिकन एक्सप्रेस, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और ANZ ग्रिंडलेज़ बैंक में टॉप लीडरशिप के लेवल पर रहीं हैं। वह आईआईएम अहमदाबाद की पूर्व छात्रा हैं।
यह भी पढ़ें: