सार
Packing checklist for honeymoon: हनीमून को यादगार बनाने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स, कपड़े, मेकअप, और मेडिकल किट साथ ले जाना न भूलें। रोमांटिक पलों के लिए खास तैयारी करें!
Honeymoon Travel Tips For Couples: शादी के बाद हस्बैंड वाइफ हनीमून पर जरूर जाते हैं। हनीमून का सफर जिंदगी का सबसे खास और यादगार समय होता है। ऐसे में हनीमून पर जाने से पहले आपको ऐसी कोई गलती नहीं करनी चाहिए, जिससे हनीमून के रंग में भंग पड़ जाए। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे ट्रैवलिंग टिप्स जिसे आपको हनीमून के दौरान ध्यान में रखना चाहिए (What to pack for honeymoon) और अपने साथ इन चीजों को जरूर ले जाना चाहिए ताकि हनीमून के रोमांटिक पलों के बीच आपको किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
हनीमून पर साथ ले जाएं ये 7 चीजें (Must-have things for honeymoon)
- जरूरी डॉक्यूमेंट
हनीमून पर जाने से पहले आप अपने पास अपना आईडी प्रूफ जैसे- आधार कार्ड, पासपोर्ट, वीजा, टिकट जरूर रखें। साथ ही होटल बुकिंग और ट्रैवल डॉक्यूमेंट कैरी करें और कैश के साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी जरूर रखें।
- एक्स्ट्रा कपड़े और फुटवियर
हनीमून पर अलग-अलग ड्रेस में फोटो क्लिक करने के लिए आपके पास अलग-अलग आउटफिट्स जरूर होनी चाहिए। बीच डेस्टिनेशन के लिए स्विमसूट या समर ड्रेस रखें। आरामदायक फुटवियर जैसे- फ्लैट, स्नीकर्स, सैंडल और हील्स को कैरी करें।
- मेकअप और स्किन केयर एसेंशियल
हनीमून डेस्टिनेशन के हिसाब से आप बेसिक मेकअप जैसे- काजल, लिपस्टिक, बीबी-सीसी क्रीम, कॉम्पैक्ट जरूर रखें। साथ ही अपनी स्किन को रिजूवनेट बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन, फेस वॉश जैसी चीजें जरूर रखें। साथ ही फ्रेगरेंस के लिए परफ्यूम डिओडरेंट भी कैरी करें।
- एसेसरीज और गहने
नई नवेली दुल्हन पर तरह-तरह की एसेसरीज और गहने बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। ऐसे में आप अपने हनीमून पर इंडो वेस्टर्न ट्रेंडी ईयररिंग्स, पेंडेंट सेट, चूड़ियां, स्टाइलिश सनग्लासेस, स्लिंग बैग और बैकपैक जरूर कैरी करें।
- मेडिकल किट
हनीमून के दौरान किसी की तबीयत खराब ना हो, इसलिए आप एक मेडिकल किट बनाकर अपने पास जरूर रखें। इसमें बुखार, सिर दर्द, सर्दी-खांसी, पेट दर्द की दवा रखें। साथ ही बैंडेड, एंटीसेप्टिक क्रीम, पर्सनल हाइजीन प्रोडक्ट जैसे- सेनेटरी नैपकिन, टिशू, कंडोम, सैनिटाइजर आदि चीजों को रखना ना भूलें।
- गैजेट्स और चार्जर
हनीमून पर अच्छे-अच्छे एक्सपीरियंस को कैप्चर करने के लिए आप मोबाइल, पावर बैंक, ईयरफोन, कैमरा, पोर्टेबल हेयर ड्रायर, हेयर स्ट्रेटनर जैसे गैजेट्स और इन्हें चार्ज करने के लिए चार्जर जरूर रखें।
- रोमांटिक किट
हनीमून को रोमांटिक बनाने के लिए आप अपने ट्रैवलिंग पैक में रोमांटिक नाइटवियर, सेंटर्ड कैंडल्स, परफ्यूम, कस्टमाइज हनीमून किट जरूर कैरी करें और एक चेक लिस्ट बनाकर सारी चीज चेक करके ही हनीमून पर निकलें।