सार

ओजस देसाई ने अहमदाबाद में एक महिला ओला कैब ड्राइवर, अर्चना पाटिल के साथ अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अर्चना की शानदार ड्राइविंग स्किल्स ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि वे उनकी प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाए।

वायरल न्यूज, Driving of female cab driver surprised ।  सोशल मीडिया Ojas Desai ( ओजस देसाई) ने अपने फेसबुक पर कैब ड्राइवर की अद्भुत कहानी के बारे में बताया है। एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया: "आज अहमदाबाद में, मैंने रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए एक ओला कैब बुक की। कंफर्म मैसेज में ड्राइवर का नाम अर्चना पाटिल बताया गया। वो थोड़ा चौंक गए थे, इससे पहले उन्होंने कभी फीमेल कैब ड्राइवर के साथ सफर नहीं किया था। हालांकि जब उसने इतनी स्मूथली कार चलाई की वे अर्चना की फैन लिस्ट में खुद शामिल होने से रोक नहीं पाए।

आखिर अर्चना पटेल ने क्यों चुना कैब ड्राइविंग का प्रोफेशन

देसाई ने बताया कि जब उन्होंने अर्चना से कैब ड्राइव करने के बारे में पूछा तो वो इमोशनल हो गई। उसने बताया कि इससे पहले उसके पति एक कैब ड्राइवर थे, हालांकि हेल्थ संबंधी दिक्कतों के चलते वे अब ये काम नहीं कर पा रहे हैं। फैमिली को पालने के लिए किसी को तो काम करना ही है, तो वो क्यों नहीं। इस विचार के साथ वो आगे बढ़ी, बस साइकिल चलाना जानती थीं। हालांकि उन्होंने 6 महीने पूरी शिद्दत से कार ड्राइविंग सीखी। लायसेंस हासिल किया और लग गई कैब ड्राइविंग के काम में।

 

ओजस देसाई ने बताई महिला कैब ड्राइवर की खूबियां

वहीं अर्चना पटेल की ड्राइविंग के बारे में ओजस देसाई ने बताया कि इतने सधे हुए हाथों से बहुत कम ड्राइविंग देखी है। उन्होंने पूरी डिसीप्लेन के साथ कार चलाई । इसके पहले उन्होंने महिलाओं को ऑटो चलाते देखा था। लेकिन कैब ड्राइवर के रूप में अर्चना ने उन्हें एक्साइटेड कर दिया। ओजस देसाई की ये पोस्ट वायरल  हो चुकी है। यूजर्स ने महिला की जमकर तारीफ करते हुए उसकी हिम्मत की तारीफ की है। एक शख्स ने लिखा- वाह, ये है असली महिला शक्ति।  अक दूसरे नेटीजन्स ने लिखा--"धैर्य और दृढ़ संकल्प का एक लाइव एग्जांपल । अगर कोई ठान ले तो कुछ भी हासिल करना संभव है!"

ये भी पढ़ें- 

देखते रह गए विशिष्ट अतिथि, पक्षी ने फहरा दिया तिरंगा. ये Video कर देगा हैरान