सार

स्टेज पर खड़े दूल्हा और दुल्हन मेहमानों के सामने डांस कर रहे थे, तभी वहां खड़े दोस्तों ने स्टेज पर आग लगा दी। इसके बाद तो वहां मौजूद लोगों की सांसें थम गई। एक बार तो कुर्सी जलते-जलते बच गई। 

ट्रेंडिंग डेस्क। शादी से जुड़े ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते रहते हैं, जो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसमें दूल्हा या दुल्हन अक्सर कोई हरकत कर देते हैं, जो उनका तमाशा बना देती है और रिश्ते में खटास पहले ही दिन आ जाती है। मगर कई बार ऐसा भी होता है कि कोई शादी दुल्हन या दूल्हे के दोस्त और परिजन के कारण वायरल हो जाती है। 

ऐसा ही एक केस सामने है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और उनके दोस्तों ने स्टेज पर किनारे-किनारे आग लगा दी। इस दौरान देखा जा सकता है कि आग की लपटें अच्छी-खासी उठ रहीं थीं।  दूल्हा और दुल्हन आग की लपटों के बीच में ही खड़े रहे, मगर यह नजारा कई यूजर्स को पसंद नहीं आया। उनका कहना था कि इस हंसी-खुशी के मौके पर कोई अनोहनी घटना हो सकती थी। 

 

View post on Instagram
 

 

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जहां से ये वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो किसी अरेबियन कंट्री का है। दोस्तों ने आग लगाने की घटना को तब अंजाम दिया, जब दूल्हा और दुल्हन मेहमानों के सामने स्टेज पर खड़े थे। दोस्तों ने उनके चारों ओर आग की लपटें उठाने वाला एक लिक्विड स्प्रे किया, जिससे वहां चारों ओर आग लग गई। यह आग फोटो खिंचवाने के मकसद से लगाई गई थी, मगर आग की लपटों को देखने के बाद कुछ लोग सहम गए कि कहीं यह भीषण रूप नहीं धारण कर ले। 

यूजर्स ने दी ऐसे दोस्तों से रहने की सलाह 
इस आग को तुरंत बुझा दिया गया, जबकि दूल्हा और दुल्हन किसी अनहोनी से बेफिक्र स्लो डांस कर रहे थे। वे एक दूसरे के गले में बाहें डाले हुए हैं और डांस करते देखे जा सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि उनके चारों ओर आग का घेरा बना हुआ है। जब आग लगाई गई थी, तब वहां पास में रखी एक कुर्सी इसकी चपेट में आने से साफ-साफ बच गई थी। ये सब देखने के बाद यूजर्स ने इसे अच्छा नहीं माना और सलाह दी कि आगे से ऐसे दोस्तों को कोई भी अपनी शादी में नहीं बुलाए। 

खबरें और भी हैं.. 

वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा 

क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी