सार

एक महिला द्वारा अपने भावी पति के लिए रखी गई शर्तों की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उसने 30 लाख के सालाना पैकेज के साथ-साथ ससुराल न रहने की शर्त भी रखी है।

वायरल न्यूज, bride conditions no inlaws dowry groom 30 lakh salary marriage expectations demands । शादी दो परिवारों का भी मिलन होता है, ये बातें अब किताबी हो चली हैं। अब लड़की वाले माइक्रो मिनी फैमिली में ही अपनी बेटी का विवाह करना पसंद करते हैं। वहीं कामकाजी लड़कियों की डिमांड तो सिर चढ़कर बोल रही है। हाल ही में एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक महिला ने अपने भावी पति होने के लिए शर्तों की लंबी लिस्ट तैयार की हुई है। इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि वो किसी भी ससुराल वाले के साथ नहीं रहेगी, लेकिन उसके अपने मां- बाप को पति के ही घर में रखना चाहती है। अब इस तरह की डिमांड करने वाली पोस्ट बहस का मुद्दा बन गई है।

भारत में 30 लाख तो विदेश में 80 लाख के पैकेज वाला पति

अपने होने वाले पति के लिए एक महिला की डिमांड पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। महिला, एक डिवोर्सी है, जिसके पास एमए, बीएड की डिग्री है, हालांकि उसका दावा है कि वो साल 1.3 लाख रुपए ( यानि तकरीबन 10-11 हजार रुपए महीन) कमाती है। लेकिन इस महिला को दूसरा पति मोटी कमाई करने वाला चाहिए। उसकी इनकम हर महीने ढाई लाख से कम नहीं होनी चाहिए, यानि साल में 30 लाख का पैकेज, वहीं यदि पति विदेश में रहता है तो उसकी कमाई $96,000 (लगभग ₹ 80 लाख) होना चाहिए। इसके अलावा वह उम्मीद करती है कि उसके होने वाले पति के पास 3+ बीएचके का इंडिपेडेंट घर हो, जहां उसके माता-पिता भी रह सकें। ये महिला चाहती है कि उसका पति घुमाने लेकर जाए, वो फाइव स्टार होटल में ही स्टे करना चाहती है। ये अपने छोटा या बराबर उम्र का ही पति चाहती है।  

 

इस पोस्ट पर एक यूजर्स ने विश्लेषण करते हुए लिखा कि उसकी कुछ डिमांड में कोई दिक्कत नहीं, वो इसकी इच्छा रख सकती है। लेकिन लड़के के साथ उसके माता- पिता ना रहे, और वो अपने माता- पिता को साथ रखे, ये बात गले से नहीं उतरती है। वहीं मिडिल क्लास महिला जो नॉनवेज नहीं खाती वो केवल फाइव स्टार में स्टे करना चाहतीा है, इस पर यूजर ने रेड फ्लैग लगाया है। 

 

 

ये भी पढ़ें -

एयरपोर्ट पर महिला ने जुगाड़ से कम किया सामान का वजन, देखें वायरल वीडियो