सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हैं। पहले में, दुल्हन पारंपरिक भूमिका बदलते हुए दूल्हे पर से नोट वारती है। दूसरे में, एक पति अपनी पत्नी को झाड़ू से विचलित कर चुपके से ड्रिंक की बोतल लाता है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की कोई कमी नहीं है. हर बार स्क्रॉल करने पर आपको अलग-अलग और नए वीडियो देखने को मिलते हैं. वैसे तो हर दिन अनगिनत वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन उनमें से कुछ ही लोगों का ध्यान खींच पाते हैं. ऐसे कई वीडियो हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आपने शायद ऐसे कई वायरल वीडियो देखे होंगे. फिलहाल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वायरल वीडियो में क्या है?

आपने अक्सर देखा होगा कि जब दुल्हन स्टेज पर आती है, तो दूल्हा हाथ में कुछ नोट लेकर दुल्हन के चारों ओर घुमाकर हवा में उड़ाता है. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन इस बार यह काम दूल्हे ने नहीं, बल्कि दुल्हन ने किया. जी हां, जैसे ही दूल्हा स्टेज पर आया, दुल्हन ने नोट निकाले, दूल्हे की नज़र उतारी और हवा में उड़ा दिए. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दुल्हन का नाम क्या है, दूल्हा कौन है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो यहां देखें

Scroll to load tweet…

आपने जो वीडियो अभी देखा, उसे X प्लेटफॉर्म पर @ArunKoslii नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'बीवी हो तो ऐसी'. इस खबर को लिखे जाने तक वीडियो को 8 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही लोग कमेंट भी कर रहे हैं. आप देख सकते हैं कि लोग मजाक में कमेंट कर रहे हैं जैसे, "भाई, यह तो प्लेबॉय है", "वाह, भाभी जी, मान गए", "वह सब कुछ संभाल लेगी", "क्या बात है, भाई की तो किस्मत खुल गई, ऐसी पत्नी मिली है".

"भगवान सबको ऐसी भोली-भाली पत्नी दे"

इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था. शायद वह स्क्रिप्टेड लगता है, लेकिन फिर भी मजेदार है. उस वीडियो में क्या था? वायरल हुए वीडियो में एक महिला सोफे के किनारे बैठकर फोन पर कुछ देख रही है. तभी अचानक उसका पति झाड़ू में कपड़ा लटकाकर ऊपर देखते हुए वहां से गुजरता है. पत्नी को पति का यह बर्ताव देखकर हैरानी होती है. फिर वह दोबारा फोन देखने में लग जाती है. पति वैसे ही वापस लौटता है. इस बार बस एक ही फर्क है कि उसका दूसरा हाथ खाली नहीं है, बल्कि उसमें ड्रिंक्स की बोतल है. इस पर पत्नी का ध्यान नहीं जाता. वह आदमी बोतल लेने के लिए यह सब करता है. वीडियो को @OGitala नाम के अकाउंट ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "भगवान सबको ऐसी भोली-भाली पत्नी दे." अपनी खासियत की वजह से यह वीडियो वायरल हो गया है और इसे दूसरे अकाउंट्स से भी री-पोस्ट किया जा रहा है.

Scroll to load tweet…