सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हे को उसकी साली स्टेज पर दूध पिला रही है। दूल्हा शर्म से लाल हो जाता है लेकिन साली उसे जबरदस्ती दूध पिलाती है।

वायरल न्यूज, bride sisters feed groom with bottle in wedding viral video । शादी में दूल्हे के साथ सालियां छेड़छाड़ ना करें, कम से कम भारत में तो ऐसा संभव नहीं। लेकिन स्टेज पर दूल्हे को निप्पल लगी बोतल से दूध पिलाने की रस्म तो शायद आपने कहीं नहीं देखी होगी। लेकिन सालियां तो कुछ भी कर सकती हैं, उन्हें इसका फुल परमिट मिला हुआ है। लेकिन इस पर दूल्हे का क्या रिएक्शन होता है, ये भी गौर करने वाली बात है।

दूल्हे को ज़बरदस्ती दूध पिलाने लगी साली

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक दूल्हा स्टेज पर बैठकर अपनी दुल्हनियां का इंतजार कर रहा है। इतने में अचानक से साली साहिबां कहीं से आ जाती हैं, वो बच्चों को दूध पिलाने वाली बोतल निकाल लेती है । इसके बाद ये महिला लगातार दूल्हे से बॉटल से दूध पीने की गुहार लगाती हैं। दूल्हा तो वैसे ही शर्म से लाल हुआ जा रहा है, उस पर मनुहार करती साली को कैसे मना किए जाए। वो कुछ कह पाए या कर पाए इसके पहले ही साली अपने जीजा के मुंह में बोतल लगाकर उसे दबा देती है। अब निप्पल से निकलकर दूध जीजा के मुंह में आ जाता है। साली की ये हरकत देख जीजा तो शर्म से पानी- पानी हो जाता है।

बॉटल से दूध पिलाने का वीडियो हुआ वायरल

View post on Instagram

इस बीच शादी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन कौन है, इसे लके रही कन्फ्यूजन हो गया । वो तो भला हो साली साहिबा का जो स्टेज से जल्दी उठकर चली गईं, नहीं तो फेरे भी उन्ही के साथ हो जाते है। देखें ये वायरल वीडियो--

View post on Instagram



ये भी पढ़ें - 

Ganesh Chaturthi: बच्चे ने बनाई इतने खूबसूरत गणपति,Viral Video पर हार जाएंगे दिल