इस वीडियो को @explosionvidz नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया, जिसे 56 लाख बार देखा जा चुका है।

ट्रेंडिंग डेस्क. सोशल मीडिया पर एक बुल चेज का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक ग्रुप सांड के सींगों पर आग लगाकर बुल चेज (Bull Chase) का खेल खेलने की कोशिश करता है। पर सींगों पर आग लगते ही सांड भड़क जाता है और उसकी चपेट में एक शख्स आ जाता है। सांड जलते हुए अपने सींगों से युवक को कई बार पटकता है जिससे वो होश खो बैठता है। इस वीडियो को @explosionvidz नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया, जिसे 56 लाख बार देखा जा चुका है। अंत में जैसे-तैसे लोग उस शख्स को सांड से दूर ले जाने में कामयाब रहते हैं पर वह जीवित बचा या नहीं इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। देखें वीडियो…

Scroll to load tweet…

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…