सार
अमरीका में एक स्कूल ऐसा है जहां दूसरे देश के करीब सवा चार सौ बच्चे रोज पढ़ने आते हैं। ये बच्चे कापी, किताब या पूरा बैग भूल जाएं, तो भी चलेगा, लेकिन पासपोर्ट भूल गए तो उस दिन स्कूल अटेंड नहीं कर पाएंगे।
ट्रेंडिंग डेस्क। अक्सर आपने देखा सुना होगा कि बच्चों के स्कूल बहुत दूर या फिर दुर्गम रास्तों पर होते हैं। उन्हें घर से स्कूल पहुंचने और वापस घर आने में बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और कई बार तो जान भी जोखिम में डालनी पड़ती है। मगर ये स्कूल होते, एक शहर, गांव, जिले या फिर राज्य के भीतर ही हैं। अब आज हम आपको जिस एक स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं, वह एक देश में नहीं बल्कि, दूसरे देश में हैं और बच्चों को वहां पढ़ने जाने के लिए पासपोर्ट लेकर जाना होता है।
यह स्कूल अंतराष्ट्रीय सीमा के पार है और अमरीका में स्थित है। यहां हर रोज चार सौ से अधिक बच्चे अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके पढ़ने आते हैं। एक बात और अगर बच्चे कापी, किताब या पूरा बैग भी भूल जाएं तो चलेगा, मगर पासपोर्ट नहीं भूलना चाहिए। अगर उन्होंने पासपोर्ट घर छोड़ दिया गुमा दिया, तो उनका पढ़ना तब तक के लिए असंभव हो जाएगा, जब तक वे पासपोर्ट वापस हासिल नहीं कर लेते।
स्कूल में छह सौ से अधिक बच्चे, जिनमें सवा चार सौ बॉर्डर पार से आते हैं
इस दिलचस्प स्कूल का नाम है कोलंबस एलीमेंट्री स्कूल और यह अमरीका में स्थित हे। इस स्कूल में छह सौ से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। वहीं, इनमें लगभग सवा चार सौ बच्चे ऐसे हैं, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके यहां पढ़ने आते हैं और ये मेक्सिको से यहां पढ़ने आते हैं। हालांकि, अब आप ये भी सोच रहे होंगे कि क्या बच्चे जिस देश से आते हैं, वहां स्कूल नहीं होते क्या, अगर हैं तो फिर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके दूसरे देश में पढ़ने के लिए जाने की क्या जरूरत है। हम आपकी ये उलझन भी दूर किए देते हैं।
मेक्सिको में क्यों नहीं पढ़ाते, अमरीका क्यों भेजते हैं पैरेंट्स
दरअसल, मेक्सिको के प्योर्तो पालोमस में ऐसे बच्चे ज्यादा हैं, जिनका जन्म ताो अमरीका में हुआ है, मगर यह जगह मेक्सिको में पड़ती है, जिसकी वजह से उन्हें अमरीका में आने के लिए पासपोर्ट दिखाना पड़ता है। यहां रहने वाले बच्चे जब स्कूल जाने के लिए घर से निकलते हैं तो वे कॉपी-किताब के साथ पासपोर्ट रखना नहीं भूलते। सीमा पर पहुंचने के बाद स्कूल की बस वहां खड़ा रहती है, जिस पर बैठकर बच्चे स्कूल पहुंचते हैं। मेक्सिको के स्कूलों में जो पढ़ाई होती है, वो स्पेनिश भाषा में होती है, जबकि अमरीका के कोलंबस एलिमेंट्री स्कूल में अंग्रेजी भाषा में पढ़ाई होती है। मेक्सिको के बहुत से लोगों को लगता है कि अंग्रेजी भाषा में ही आगे भविष्य है, इसलिए वे अपने बच्चों को पढ़ने के लिए अमरीका में भेजते हैं।
वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा
क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी