सार
मलाला युसुफजई ने एक दोस्त के लिए दूसरे दोस्त को छोड़ दिया। मलाला के एक दोस्त हसन मिनहाज ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी का मजाक उड़ाया, जो मलाला को पसंद नहीं आया और उसने मिनहाज को अनफॉलो कर दिया।
ट्रेंडिंग डेस्क। मशहूर कॉमेडियन हसन मिनहाज का सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब चर्चा में है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए हसन ने कहा कि चाहे मलाला युसुफजई मुझे सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म से अनफॉलो कर दें, मगर मैं खुद कभी उन्हें अनफॉलो नहीं करूंगा। मामला बेहद दिलचस्प है और शुरू हुआ था प्रियंका चोपड़ा से, मगर यह आकर अटक गया है मलाला पर।
बात कुछ दिन पहले की है, जब हसन मिन्हाज ने एक कॉमेडी प्रोग्राम में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी का मजाक बनाया था। प्रियंका की शादी को फर्जी बताते हुए हसन ने कुछ जोक्स सुनाए थे। यही नहीं, हसन ने नोबल पुरस्कार से सम्मानित मलाला युसफजई की ओर से खुद को अनफॉलो किए जाने को लेकर भी मजाक उड़ाया था। मलाला इस बात से हसन से नाराज हो गईं।
इसके बाद मलाला युसुफजई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से हसन को अनफॉलो कर दिया था। प्रियंका को यह कदम पसंद आया और मलाला की तारीफ करते हुए इसका स्क्रीन शॉट अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। प्रियंका ने कॉमेडियन हसन को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किए जाने की मलाला की तारीफ भी की है। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और मलाला युसुफजई के बीच अच्छी दोस्ती है। दोनों अक्सर एक दूसरे की विभिन्न मौकों पर सराहना करते दिखते हैं और जब मिलते हैं, तो गर्मजोशी से मिलते हैं।
'मैं अनफॉलो नहीं करूंगा'
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पोस्ट में लिखा, वही मलाला, वही लड़की। सोचिए उन्होंने किसे प्राथमिकता दी। इसके बाद हसन ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने मलाला युसुफजई को टैग करते हुए लिखा, ठीक है, आईएम सॉरी। मैं अनफॉलो नहीं करूंगा। इस वीडियो पर यूजर्स के बहुत से रिएक्शन आए हैं और क्लिप वायरल हो गई है। लाखों बार देखे गए इस वीडियो को करीब 60 हजार यूजर्स ने पसंद किया है और लगभग पांच सौ यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है।
वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा
क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी