सार
हर कंपनी में अलग-अलग तरह की छुट्टियां होती हैं. यह बीमारी की छुट्टी हो सकती है, आकस्मिक छुट्टी हो सकती है, विशेषाधिकार छुट्टी हो सकती है, और भी बहुत कुछ. कोई भी बिना छुट्टी लिए किसी संस्थान में हमेशा के लिए काम नहीं कर सकता है। हमें अपनी कई ज़रूरतों के लिए छुट्टियों की ज़रूरत होती है। अब अगर बच्चे हैं तो उनके स्कूल में कोई ज़रूरत पड़ने पर, बीमार पड़ने पर माता-पिता को छुट्टी लेनी पड़ती है। लेकिन, सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा नोटिस वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि इस तरह की छुट्टी नहीं ली जा सकती है.
यह पोस्टर रेडिट फोरम एंटीवायरल पर शेयर किया गया है। इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों के बच्चों का बीमार होना काम पर न आने का कोई बहाना नहीं है।
''आपके बच्चे का बीमार होना काम पर न आने का कोई बहाना नहीं है. हम आपके बच्चों को नौकरी पर नहीं रखते हैं, इसलिए उनका बीमार होना आपके काम पर न आने का कोई बहाना नहीं है. आगे बढ़ो, टीम!'' नोटिस में यही लिखा है। यह पोस्ट और पोस्टर बहुत जल्दी वायरल हो गया। कई लोग इस पर कमेंट करने पहुंचे.
एक यूजर ने इस नोटिस लगाने वालों को बेवकूफ बताया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो अनाथ लोगों को ही नौकरी पर रख लो. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि इस तरह के नियम बनाने से लोग झूठ बोलकर छुट्टी लेंगे. वहीं कुछ अन्य लोगों ने सवाल किया कि आखिर अपने बच्चों के बीमार होने पर वे छुट्टी लेकर क्या करेंगे.