सार
गूगल रिवर्स सर्च में हमने पाया कि ये घटना 16 मई की है। जॉर्डन की एक सुरंग में ये भयानक घटना घटी थी।
वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर एक सुरंग में हुए एक्सीडेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ट्रक में लगे कैमरा का है, जो तेज रफ्तार से सुरंग से होते हुए गुजरता है। लेकिन सुरंग में एक जगह जाम होने से भयानक एक्सीडेंट हो जाता है। जब हमने इस वीडियो को रिवर्स सर्च किया तो इस घटना की खौफनाक सच्चाई सामने आई।
नव दंपति की वजह से सुरंग में हुआ एक्सीडेंट
गूगल रिवर्स सर्च में हमने पाया कि ये घटना 16 मई की है। जॉर्डन की एक सुरंग में ये भयानक घटना घटी थी। दरअसल, ये सब हुआ एक नव दंपति की वजह से जिसने शादी का जश्न मनाने के लिए सुरंग के बीच में अचानक गाड़ी रोक दी थी। इसके बाद पीछे से आ रही गाड़ियां सुरंग में फंस गई और तभी एक तेज रफ्तार ट्रक पीछे से आ गया, जिसने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में सुरंग में गाड़ी रोकने वाले नव दंपति और तेज रफ्तार से ट्रक चला रहे ड्राइवर पर मामला दर्ज किया गया है। देखें वीडियो…
in jordan thirteen injured and one dead after a newlywed couple decided to stop in a tunnel to celebrate the start of a new family pic.twitter.com/I5JeepsDdM
— clips that go hard (@clipsthatgohard) May 24, 2023
यह भी देखें : फोटो खिंचवाने के चक्कर में हाथी के बेहद करीब आ गई युवती, तभी हाथी को आ गया गुस्सा, देखें वायरल वीडियो