सार
एक युवक अपने परिवार से पैसे ऐंठने के लिए ऐसा ड्रामा रचता है, जिसे सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए। मामला खुला तो सबने राहत की सांस जरूर ली, मगर पिता ने बेटे को सबक सिखाने के लिए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।
नई दिल्ली। कुछ लोग अपनी जिद्द मनवाने के लिए कुछ भी कर बैठते हैं। जिद्द अगर बच्चा करे तो ठीक भी है। उसे समझाया जा सकता है, मनाया जा सकता है और अगर जिद्द पूरी करने लायक है, तो कर भी दी जाती है। मगर तब क्या हो जब यह जिद्द कोई समझदार इंसान करे और सिर्फ जिद्द करे तो मामला चल भी सकता है, लेकिन परिवार को अपना भविष्य संकट में डाल ले तो फिर इसे पागलपन कहना ज्यादा उचित होगा।
ऐसा ही मामला दिल्ली के द्वारका से सामने आया है, जहां 25 साल का एक युवक अपनी हरकतों की वजह से परिवार को मुसीबत में डाल देता है और खुद उसे जेल की हवा खानी पड़ता है। दरअसल, द्वारका में प्रेमचंद नाम का युवक अपने पिता से पैसे लेना चाहता था। थोड़ी-बहुत रकम होती तो कोई बात भी थी, मगर मामला लाखों में था। इसलिए पिता भी पैसा देने में हिचकिचा रहे थे। परिवार की परेशानियों का इस युवक पर कोई असर नहीं हुआ और उसने पैसे लेने के लिए एक खतरनाक चाल चली।
बिजनेस कर रहा था, काम में नुकसान हो गया
पहले यह जान लेते हैं कि युवक को पैसा आखिर चाहिए क्यों था। क्यों वह अपने पिता से लाखों रुपए मांग रहा था। असल में, युवक कुछ बिजनेस करता था और इस काम में उसे नुकसान हो गया। इसकी भरपाई के लिए उसे अपनी कार भी बेचनी पड़ी थी। अब वह दोबारा कार खरीदना चाहता था और इसी के लिए उसने अपने पिता से पैसे मांगे। मगर पिता ने पैसे नहीं होने का हवाला दिया। इसके बाद उसने खुद के अगवा होने का ड्रामा किया।
दो लाख की फिरौती के लिए कराया अपना अपहरण
पुलिस के अनुसार, उनके पास शिकायत आई कि प्रेमचंद्र नाम के युवक का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है। अपहरणकर्ता बदले में दो लाख की फिरौती मांग रहे हैं और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने जिस नंबर से फोन आया था उसे सर्विलांस रखा। उसकी लोकेशन गुड़गांव के धनकोट क्षेत्र में मिली। पुलिस परिजनों को लेकर उस इलाके में गई तो देखा बाइक सवार एक युवक उस फोन का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने बुलाया, तो वह भागने लगा। पीछा करने पर पकड़ा गया और पुलिस ने हेल्मेट उतरवाया तो वह प्रेमचंद्र ही था। सख्ती से पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह नई कार लेना चाहता था और इसी लिए पिता से पैसे हासिल करना चाहता था। पिता ने खुद बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।
वो 16 देश जहां बुर्का नहीं पहन सकतीं महिलाएं, वो 5 देश जहां नहीं पहना तो मिलेगी सजा
क्या है हिजाब, नकाब, बुर्का, अल-अमीरा और दुपट्टा, कैसे हैं एक दूसरे से अलग, पढ़िए डिटेल स्टोरी