दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास कार ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई। पार्किंग एरिया में खड़ी कार में अचानक धमाके के बाद चारों तऱफ तबाही मच गई। आग बुझने के बाद का नजारा भी बेहद खौफनाक नजर आ रहा है। 

Delhi Red Fort metro explosion,car blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास पार्किंग एरिया में सोमवार शाम अचानक एक कार में भयंकर धमाका होने से 9 लोगों की जान चली गई। दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। धमाका इतना पावरफुल था कि आसपास कई गाड़ियों में आग लग गई, किसी को भागने का मौका ही नही मिला और 35 के करीब लोग इस हादसे की चपेट में आ गए। 

चारों तरफ नजर आई तबाही ही तबाही

रात होने तक आग पर तो काबू पा लिया गया था। लेकिन क्षत-विक्षत लाशें, जली कुई कारें और दोपहिया वाहनों का मलवा डरावना दृष्य बना रहा था। इससे पहले लोगों ने जलते हुए वाहनों का भयानक दृश्य भी देखेा था। आसपास के इलाके में चारों तरफ खून ही खून बिखरा हुआ दिखाई दिया। जिसने भी ये हादसा अपनी आंखों से देखा वो लोग दहशत में आ गए। बता दें कि आग भले ही 6 से 7 वाहनों में लगी थी, लेकिन विस्फोट की धमक से कई वाहन इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। ब्लास्ट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी ।

ये भी पढ़ें- 

Dharmendra अस्पताल में एडमिट, उधर Jitendra के साथ हो गया हादसा-वायरल वीडियो

एनआईए समेत कई एजेसिंयों ने शुरु की जांच

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। शाम से आग बुझाने की जो मशक्कत की गई वो देर रात तक जारी रही । दमकल विभाग की कई टीम आग बुझाने में लगी रहीं। इसके अलावा पुलिस, स्पेशल सेल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और बम स्क्वॉड की टीमें भी मुआयना करने के लिए घटनास्थल पर जांच के लिए तत्काल मौके पर पहुंच गईं। इलाके को पूरी तरह से सील कर जांच शुरु की गई है। देर रात तक फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।

अस्पताल में घायलों की हालत नाजुक

हादसे में घायलों को तत्काल नजदीक के अस्पताल एलएनजेपी में ले जाया गया, जहां कई पीड़ितों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं दिल्ली पुलिस ने इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है , एनसीआर में भी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) को भी एक्टिव कर दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश और हरियाणा, पंजाब में भी सुरक्षा बढाई गई है। 

पुलिस ने फिलहाल आतंकी साजिश को कंफर्म नहीं किया है। लेकिन इससे इंकार भी नहीं किया है। शुरुआती जांच में धमाके को हाई इंटेंसिटी वाला का बताया गया है, जिससे आसपास के क्षेत्र पर अशर हुआ है। 

ये भी पढ़ें-

साउथ डायरेक्टर ने Niharika Konidela के साथ की ऐसी हरकत, वायरल हुआ वीडियो