सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला साइकिल की मदद से कपड़े धो रही है। बच्चे की साइकिल को टब में रखकर पैंडल घुमाकर वह कपड़े धोती नजर आ रही है।

साइकिल को बनाया वाशिंग मशीन। आजकल लोग सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देखने में काफी मजा आता है और दिलचस्प भी होता है। ऐसा ही 1 वीडियो देखने को मिला, जिसमें एक महिला साइकिल की मदद से कपड़ा धोने का काम कर रही है, जो अपने आप में वाकई  एक देसी जुगाड़ से कम नहीं है।

महज 12 सेकंड के क्लिप वाली फुटेज में आप देख सकते हैं कि कैसे एक औरत बड़े ही आराम से टब में रखे कपड़े को धोने का काम कर रही है। इसके लिए उसने सबसे पहले बच्चे की छोटी साइकिल को प्लास्टिक के टब में लिटा दिया। फिर पैंडल को हाथों की मदद से घूमाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही पानी में डूबा कर रखे कपड़े में सर्फ डालकर धोने का सिलसिला चालू हो गया।

 

 

यूजर ने वीडियो पर दिया रिएक्शन

महिला द्वारा कपड़े धोने के अलग तरीके को देखकर यूजर्स चौंक गए। बता दें कि वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @BhartRajesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस पर कई लोग ने रिएक्शन भी दिया है। एक शख्स ने लिखा कि ये देशी जुगाड़ देश से बाहर नहीं जाना चाहिए। अन्य यूजर ने इंग्लिश में लिखा कि India is not for beginners।

वाशिंग मशीन से धो दिया आलू

ऐसा ही वाशिंग मशीन से जुड़ा वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ, जिसमें एक महिला आलू को कपड़े धाने वाले मशीन में डाल का वॉश कर दिया। शुरुआत में गंदे मिट्टी लगे पोटैटो को डालता है। इसके बाद जब पूरी तरह से धूल जाता है तो वाकई में आलू काफी साफ दिखते हैं। क्रेजी वीडियो को अभी तक लगभग 45 मिलियन बार देखा जा चुका।

View post on Instagram
 

ये भी पढ़ें: वाशिंग मशीन में आलू की धुलाई, 45 मिलियन बार देखा गया यह VIDEO