Dharmendra का सबसे वायरल डांस वीडियो, जब 87 की उम्र में लगाए थे ठुमके
Dharmendra Most Viral Dance Video: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र को सांस में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां हम उनके 87 की उम्र में सबसे वायरल डांस वीडियो आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

बीते दिन धर्मेंद्र के वेंटीलेटर में चले जाने की खबरें भी वायरल हुईं थीं। लेकिन देओल फैमिली ने साफ किया था कि उनकी हालत स्थिर है और हेल्थ में सुधार हो रहा है। लेकिन उनके देहावसान से फैंस का दिल टूट गया है। वे 89 साल की उम्र में भी उतने ही एनर्जेटिक औऱ एक्टिव हैं ।
बीते दो साल पहले उनके पोते करण देओल की प्री वेडिंग पार्टी में सीनियर एक्टर ने यमला पगला दीवाना फिल्म के टाइटल ट्रेक पर डांस किया था। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
#Dharmendra dancing to ‘Yamla Pagla Deewana’ with grandson #KaranDeol at Karan Deol’s pre-wedding celebrations. pic.twitter.com/lZzDxdpwDB
— Bollywoodirect (@Bollywoodirect) June 17, 2023
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद यहां भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर शिफ्ट करने की खबरें भी आई थीं। एक्टर को हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर और दूसरे पैरामीटर ठीक नहीं होने की बातें कहीं गई हैं। हालांकि उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने साफ किया है कि वे रिकवर कर रहे हैं।
धर्मेंद्र ने दो शादियां की, पहली शादी प्रकाश कौर से तकरीबन 19-20 की उम्र में हुई थी, जिनसे उन्हें चार बच्चे.. सनी देओल, बॉबी देओल, विजेयता और अजीता देओल हैं। धर्मेंद्र ने दूसरी शादी 1980 में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी से की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं। उनके बच्चे सनी और बॉबी देओल बॉलीवुड में बेहद पॉप्युलर एक्टर हैं।
धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में 'शोले' भी शामिल है, जिसे कालजयी मूवी कहा जाता है। इसमें उन्होंने वीरू की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा 'यादों की बारात', 'जॉनी गद्दार', धरमवीर, 'मझली दीदी' जैसी लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और पद्म भूषण जैसे सम्मान मिल चुके हैं।
धर्मेंद्र को हिंदी सिनेमा का ही-मैंन भी कहा जाता था। पांच दशकों से भी लंबे करियर में उन्होंने न केवल एक्टिंग बल्कि प्रोड्यूसर और राजनीतिज्ञ के रूप में भी काम किया। वे बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से एमपी भी रह चुके हैं। फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।