सामूहिक हमले के दौरान डॉक्टर जमीन पर गिर पड़े। तभी बिस्तर पर लेटी महिला उठकर आई। उन्होंने और कमरे में मौजूद नर्स ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं।

अहमदाबाद: आपातकालीन वार्ड में चप्पल न उतारने की बात कहने पर एक डॉक्टर की पिटाई कर दी गई। सिर में चोट लगने के बाद महिला को अस्पताल ले जाने वालों ने ही यह उत्पात मचाया। घटना गुजरात के भावनगर के एक निजी अस्पताल की है। डॉक्टर को पीटने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो में एक महिला को बिस्तर पर लेटे हुए देखा जा सकता है। आसपास कुछ पुरुष खड़े हैं। कुछ देर बाद डॉक्टर जयदीप सिंह गोहिल वहां पहुंचे। उन्होंने मरीज के साथ आए लोगों से चप्पल बाहर उतारने को कहा। 

इस पर डॉक्टर और उनके साथ मौजूद लोगों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। सामूहिक हमले के दौरान डॉक्टर जमीन पर गिर पड़े। तभी बिस्तर पर लेटी महिला उठकर आई। उन्होंने और कमरे में मौजूद नर्स ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहीं। जमीन पर गिरे डॉक्टर ने उठकर कुर्सी उठाई और हमला करने की कोशिश की। इस दौरान कमरे में रखी दवाइयां और अन्य उपकरण भी तोड़फोड़ में नष्ट हो गए।

पुलिस ने बताया कि हीरेन डांगर, भवदीप डांगर और कौशिक कुवाडिया को भारतीय दंड संहिता की धारा 115 (2) (जानबूझकर चोट पहुंचाने के इरादे से कृत्य), 352 (शांति भंग करना) और 351 (3) (आपराधिक धमकी) के तहत गिरफ्तार किया गया है। 

Scroll to load tweet…