सार

वीडियो में एक संकरी सुरंग में बनी छोटी-छोटी सीढ़ियाँ दिखाई दे रही हैं. देखने वालों को लगता है कि अब सीढ़ियाँ खत्म हो जाएँगी, लेकिन वीडियो में सीढ़ियाँ अंतहीन दिखाई देती हैं.

सोशल मीडिया पर हम अक्सर ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स को देखते हैं जो घने जंगलों, गुफाओं और खंडहर हो चुके घरों में घुस जाते हैं, जहाँ जाने की हिम्मत कोई नहीं करता. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि वे ऐसा कैसे कर पाते हैं? डर, घुटन, ये सब कैसे झेलते होंगे? ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में एक अजीबोगरीब सुरंग दिखाई दे रही है. कंटेंट क्रिएटर कार्स्टन रॉबर्ट ने इस सुरंग की अंतहीन सीढ़ियों का वीडियो शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में रॉबर्ट और उनका दोस्त एक बंद दरवाजे के सामने खड़े दिखाई देते हैं. फिर वे सीढ़ियों से नीचे उतरते हैं. इसके बाद वे एक और संकरी सीढ़ी से नीचे उतरते हुए दिखाई देते हैं. 

वीडियो में दिख रही सीढ़ियाँ बहुत ही संकरी हैं और ज़्यादा चौड़ी नहीं हैं. देखने वालों को लगता है कि अब सीढ़ियाँ खत्म हो जाएँगी, लेकिन वीडियो में सीढ़ियाँ अंतहीन दिखाई देती हैं. आखिर में वे एक समतल जगह पर पहुँचते हैं. 

View post on Instagram
 

रॉबर्ट द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसे देखने के लिए भी ऑक्सीजन चाहिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसे देखकर मेरे घुटने में दर्द होने लगा.' कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि 'क्लॉस्ट्रोफोबिया से पीड़ित व्यक्ति इस वीडियो को देख भी नहीं पाएगा.' वहीं, कई लोगों ने इस बात पर हैरानी जताई कि आखिर इस सुरंग के अंदर ऑक्सीजन कैसे होगी और इतनी गहराई तक कैसे उतरे होंगे. 

एशियानेट न्यूज़ लाइव देखें