स्कूल जाने में आनाकानी कर रहे बच्चे को घरवाले चारपाई समेत उठाकर स्कूल ले गए। गली से गुजरते हुए इस सफर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कुछ यूजर्स ने कहा कि इसे देखकर उन्हें अपना बचपन याद आ गया।
बच्चों का स्कूल जाने से कतराना एक आम बात है। अक्सर माता-पिता भी बच्चों की इस जिद के आगे कुछ हद तक झुक जाते हैं। लेकिन, हाल ही में सोशल मीडिया पर इससे बिल्कुल अलग एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो में एक बहुत ही मजेदार नजारा देखने को मिला, जिसमें दिखाया गया है कि स्कूल जाने में आनाकानी कर रहे एक बच्चे के साथ उसके माता-पिता ने कैसा बर्ताव किया।
चारपाई समेत उठाकर ले गए घरवाले
वीडियो में, एक छोटा बच्चा दिखता है जिसे स्कूल जाने का बिल्कुल मन नहीं है। स्कूल न जाने के लिए वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा बिस्तर से उठने से मना कर देता है और चारपाई को कसकर पकड़कर वहीं लेटा रहता है। वह परिवार की उसे मनाने की बार-बार की कोशिशों को नजरअंदाज कर देता है। वहीं, घरवाले भी उसकी जिद मानने को तैयार नहीं होते। इसके बाद के सीन में वे उसे चारपाई समेत उठाकर स्कूल ले जाते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो में सड़क से गुजरते लोग बच्चे को चारपाई समेत ले जाते देख हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं।
नेटिजन्स बोले- हम बच्चे के साथ हैं
मजेदार बात यह है कि स्कूल के आंगन में पहुंचने और दूसरे बच्चों को क्लासरूम में जाते देखने के बाद भी वह चारपाई से उठने को तैयार नहीं होता। आखिर में एक टीचर खुद आकर उसे चारपाई से उठाने की कोशिश करती है, लेकिन वह कोशिश भी नाकाम हो जाती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स का एक बड़ा हिस्सा बच्चे के साथ खड़ा नजर आया और उन्होंने इस पर मजेदार कमेंट्स किए। कई लोगों ने कहा कि यह एक मजेदार नजारा है और उन्हें अपना बचपन याद आ गया। यह वीडियो कहां का है, कब और किसने शूट किया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। साथ ही, कुछ लोगों ने वीडियो के नीचे कमेंट किया है कि यह सोशल मीडिया पर ज्यादा व्यूज पाने के लिए जानबूझकर बनाया गया वीडियो हो सकता है।
