सार
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई है, बच्चे के पैदा होने से लेकर किसी की मौत हो या फिर शादी-विवाह (Wedding party) और बर्थडे पार्टी (Birthday Party), सब कुछ इवेंट मैनेजमेंट (Event Management) के तहत आ रहा है। इनमें सब खुशी के माहौल में होता है, मगर अंतिम संस्कार (Funeral) के दौरान माहौल दुखभरा होता है।
नई दिल्ली। विज्ञापन किसी चीज को कितना सकारात्मक बना सकती है और किसी चीज को कितना नकारात्मक यह उसके कंटेंट और पेश करने के तरीके पर निर्भर करता है। ऐसा ही एक विज्ञापन इन दिनों दुनियाभर में तहलका मचा रहा है। लोग इस विज्ञापन को देखकर कंपनी के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
दरअसल, यह विज्ञापन रूस की एक मोर्चरी सर्विस कंपनी का है, जो अंतिम संस्कार रस्मों को पूरा कराती है और इससे जुड़े सामान बनाती है। यह विज्ञापन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस विज्ञापन की जमकर आलोचना कर रहे हैं। यह विज्ञापन रूस की कंपनी Horonim.ru का है, जो रशियन मोर्चरी सर्विस से जुड़ी है।
इस विज्ञापन में देखा जा सकता है कि अंतिम संस्कार रस्मों से जुड़ी चीजों का प्रचार करने के लिए कंपनी ने महिला मॉडल्स का इस्तेमाल किया है। ये मॉडल्स बिकनी पहने हुए सेमी न्यूड दिखाई दे रही हैं। इस विज्ञापन में कुछ महिला मॉडल ताबूत पर बिकनी पहने लेटी हैं, तो कुछ ताबूत के अंदर बैठी दिख रही हैं। इस विज्ञापन को देखकर लोग इसकी खूब आलोचना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शादी की रात दुल्हन खेलने लगी जुआ, करोड़ों रुपए जीती मगर खुश नहीं हुई, जानिए क्या हुआ उसके साथ
कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस विज्ञापन की 42 सेकेंड की क्लिप शेयर की है। इस विवादित विज्ञापन के लिए मास्को की इस कंपनी को सोशल मीडिया पर लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स ने कंपनी से सवाल किया है कि ऐसे कामुक दृश्यों के साथ अंतिम संस्कार के लिए इस्तेमाल होने वाले ताबूत का प्रचार क्यों किया जा रहा है। कंपनी इस विज्ञापन के जरिए बता रही है कि उसके पास ट्रेंड एजेंटों की टीम है, जो जरूरी दस्तावेजों को जुटाने से लेकर अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया को संपन्न कराते हैं।
यह भी पढ़ें: महिला टिकटॉकर ने अपने पालतू डॉगी को लाल रंग से किया पेंट, वीडियो देख लोगों ने लगाई जमकर फटकार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस विज्ञापन को कंपनी के सोशल मीडिया मैनेजर एल्बर्ट माजफारोव ने तैयार किया था। इस विज्ञापन को बनाने से पहले उन्होंने कंपनी के बॉस वासिली लुकोवनिकोव से मंजूरी भी ली थी। जानकारों की मानें तो कंपनी के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, लोगों ने कंपनी से पूछा है कि ताबूत के साथ बिकनी पहने मॉडल्स को पेश करने का क्या तुक है?