सार
Paris Olympics 2024 : Google डूडल क्यूरेटर ने पेरिस ओलंपिक 2024 पर बेस्ड एनिमेटेड आर्ट के साथ सर्च इंजन के लोगो को बदल दिया है। शनिवार, 27 जुलाई को इसमें स्केटबोर्डिंग को पेश किया गया है।
ट्रेंडिंग डेस्क, Google Doodle replaced search engine logo with Skateboarding । Google डूडल क्यूरेटर ने पेरिस ओलंपिक 2024 ( Paris Olympics 2024 ) पर बेस्ड एक एनिमेटेड डिज़ाइन को सर्च इंजन के लोगो ( logo ) को बदल दिया है। शनिवार, 27 जुलाई को ये बदलाव किया गया है। ओपनिंग सेरेमनी के बाद इंटरैक्टिव डूडल में स्केटबोर्डिंग स्पोर्टस की झलक देखने को मिल रही है।
ला कॉनकॉर्ड में दिखेगा स्केटबोर्डिंग का रोमांच
साल 2021 में आयोजित टोक्यो 2020 ओलंपिक गेम्स में स्केटबोर्डिंग को शामिल किया गया। ये दूसरा मौका है जब खिलाड़ी ओलंपिक में इस रोमांचक खेल में पार्टीसिपेट करेंगे। राजधानी पेरिस के सेंटर में स्थित ला कॉनकॉर्ड में ये स्पोर्टस आयोजित किया जाएगा।
स्केटबोर्डर्स में गोल्ड के लिए भिड़ेंगे 88 प्लेयर
साल 2024 के ओलंपिक में 88 स्केटबोर्डर्स पार्टीसिपेट कर रहे हैं। इसमें मेल- फीमेल दोनों प्लेयर शामिल हैं। ब्रेक-डांसिंग, सर्फिंग और स्पोर्ट क्लाइंबिंग के बाद अब स्केटबोर्डिंग भी इस स्पर्धा का अहम हिस्सा बन गया है। दर्शकों को सबसे ज्यादा आनंद प्लेयर्स का बेलेन्स ( शरीर का संतुलन ) देखने में आता है।
अमेरिका में हुई स्केटबोर्डिंग की शुरुआत
स्केटबोर्डिंग बेहद एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला स्पोर्टस है। साल 1950 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका ( United States of america ) में इस खेल की शुरुआत हुई थी। कैलिफ़ोर्निया के सर्फर्स लहरें सपाट होने पर इसे खेल में इस्तेमाल करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने इस एक्साइटमेंट के साथ कुछ नया करने के बारे में सोचा था। इसके बाद "साइडवाक सर्फिंग" की शुरुआत हुई । साल 1980 के दशक में ये अंडरग्राउंड स्पोर्टस में भी शामिल हो गया । युवाओं में लगातार पॉप्युलर होता चला गया।
पेरिस में आयोजित होंगे 32 sports event
पेरिस ओलंपिक में 32 खेलों में लगभग 10,500 एथलीट भाग ले रहे हैं। 329 मेडल दांव पर होंगे । भारत से 117 खिलाड़ी 16 खेलों में पार्टीसिपेट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें -
Paris Olympic 2024: उद्घाटन समारोह में दिखाई गई हिंदी में प्रदर्शनी, भारतीय गदगद