ट्रेन गार्ड ने महिला को रोता देख इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे बच्चे से मिलवाया, जानकारी के मुताबिक ये महिला अपने बच्चे को ट्रेन में अकेला छोड़कर दूध लेने नीचे आ गई थी। अपने बच्चे से बछड़ने के गम में वह बेहाल हो गई थी। 

The guard stopped the train for the mother: भारत में ट्रेन के संचालन में बड़ा सुधार हुआ है। अब रेल समय से चलती हैं, हर स्टेशन पर तय समय से ही आगे बढ़ जाती हैं। हालांकि कुछ लोगों की इसकी आदत नहीं है, व अभी भी ट्रेन परिचालन को लेट लतीफ ही मानकर चलते हैं। ऐसे में ऐसी गलतियां हो जाती हैं। यहां शेयर की जा रही घटना में भी एक महिला कुछ ऐसा ही मानकर ट्रेन से उतर तो गई, लेकिन उसे स्टॉपेज से ज्यादा समय लग गया। इतने में ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली। आगे जानें फिर क्या हुआ।

ट्रेन को पटरी में दौड़ता देख महिला हुई बदहवास

रैडिट पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन पटरी पर दौड़ती जा रही है। वहीं एक महिला बदहवास सी उसके पीछे भाग रही है। कथित तौर पर ये महिला अपने बच्चे को ट्रेन में अकेला छोड़कर दूध लेने के लिए स्टेशन पर उतर गई थीष इस दौारान ट्रेन चल पपड़ी वो केवल ट्रेन देख सकती तई। वो रो रही थी ..इसी दौरान अचानक टेन रुक गई.......जानकार के मुताबिक ट्रेन के गार्ड ने महिला को देख लिया था। इसके बाद उसने इमरजेंसी ब्रेक के जरिए ट्रेन को रुकवाया..वहीं महिला तेजी से बागकर अपने कोच में सवार हो गई।

गार्ड ने सजग निगाहों ने देखा महिला का दर्द

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया यूजर्स ने गार्ड के अवेयरनेस और तत्परता की बहुत सराहना की है। कई लोगों ने इसे असली हीरो की मिसाल बताया है, जिसने अपने फर्ज के साथ साथ human emotions का भी उदाहरण पेश किया। इस घटना ने यह बात भी क्लियर होती है कि रेलवे गार्ड्स और स्टाफ सिर्फ रेल ऑपरेशन नहीं करते, बल्कि यात्रियों की जान और उनकी सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखते हैं। ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाना कोई आसान बात नहीं, क्योंकि इससे सभी यात्रियों को भी खतरा हो सकता है, हालांकि गार्ड ने सारे हालातों को भांपते हुए सही फैसला लिया।

वीडियो ने लोगों को किया अवेयर

इसके अलावा, इस वीडियो ने यात्रियों को भी अवेयर किया है। वे अपने छोटे बच्चों को स्टेशन पर और ट्रेन में तो कतई अकेला न छोड़ें, ताकि इसी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। यह घटना दिखाती है कि ट्रेन के गार्ड को अवेयर रहना और तत्परता कितना अहम होता है। समय पर लिया गया एक निर्णय बड़ी दुर्घटना भी टाल सकता है। वहीं लोगों के लिए मददगार भी साबित होता है। 


महिला को रोता देख गार्ड ने रुकवाई ट्रेन-