
RJD से टिकट कटने पर दिया श्राप, Bihar election result के बाद Viral हुआ Tejashwi के नेता का वीडियो
बिहार चुनाव नतीजों के बाद राजद के पूर्व प्रत्याशी मदन शाह का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. टिकट कटने के बाद गुस्से में कही गई उनकी बात अब सच हो गई है. उन्होंने श्राप दिया था कि RJD 25 पर सिमट जाएगी. तो वहीं इस बीच उनकी ये वीडियो वायरल हो रही है।