गुजरात में शराब पर बंदी है, यहां अवैध शराब मिलने पर इसे जब्त कर रोड रोलर से नष्ट किया जाता है। हालांकि इस कदम से कुछ लोग खुश तो कुछ नाराज भी हो जाते हैं। हालिया वीडियो पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने मिली है। 

Gujarat Liquor Ban Illegal Destroyed Road Roller: भारत के गुजरात में पूर्ण शराब बंदी है। यहां शराब का सेवन करना उसका भंडारण और ब्रिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है। यहां यदि कहीं शराब का अवैध भंडारण मिल जाए तो उसे सार्वजनिक तौर पर जब्त कर उसे नष्ट करने की कार्रवाई की जाती है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो गुजरात का बताया जा रहा है। इसमें बड़ी मात्रा में विदेशी शराब को रोड रोलर से नष्ट किया जा रहा है।

लाखों की शराब को किया गया नष्ट

शराब को नष्ट किया एक तरह से सरकार की नशामुक्ति की मुहिम का प्रतीक है, ऐसे सार्वजनिक प्रदर्शन से लिकर माफिया के हौसले भी पस्त होते हैं। हालांकि प्रशासन के इस कदम के खिलाफ कुछ लोगों का अलग मत है।

ये भी पढ़ें- 
'मेरा नाम इंडिया है', अमेरिका में रहने वाली इस लड़की ने बताई नाम की कहानी

दरअसल ऐसी मुहिम के लिए सरकार और प्रशासन का तर्क है कि शराब केवल सोशल और आर्थिक नुकसान ही नहीं पहुंचाती, बल्कि भरे-पूरे परिवारों को भी तबाह कर देती है। मादक पेय पदार्थ के पीछे आर्थिक घाटा, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, घरेलू हिंसा जैसे विकार भी जुड़े हुए हैं। नशे के खिलाफ हर स्तर पर लड़ाई जरुरी है। वहीं लोगों के इस सामाजिक बुराई के खिलाफ खड़ा होना जरुरी है।

ये भी पढ़ें-

बुर्का में 'चोरनी': ज्वेलर की आंखों में झोंकी मिर्ची, फिर उल्टा पड़ा दांव, देखें हैरतअंगेज वीडियो

शराब को क्यों नहीं कर दिया जाता रीसेल

वहीं, शराब को इस तरह से नष्ट किए जाने के खिलाफ कुछ लोगों की अलग राय है। कुछ इंटरनेट यूजर्स का मानना है कि शराब नष्ट करने की बजाए इसे दसरे स्टेट को बेच देना चाहिए। इससे राजस्व भी कमाया जा सकता है। वहीं कुछ लोगों इसके विनिष्टीकरण को पॉजिटिव बताया है। लोगों का मानना है कि यह नशेड़ी प्रवृत्तियों को कम करेगा और सोशल समस्याओं से निजात मिलेगी। शराब प्रिय लोगों के लिए ये कार्वाई दिल जलाने वाली है। कई यूजर्स का मानना है कि शराब को बैन करना असली समाधान नहीं है। क्योंकि लोग तस्करी और नकली शराब से इसकी पूर्ति करते हैं। जिससे ज्यादा नुकसान हो सकता है।