हल्दी रस्म में एक युवक ने ब्लिंकिट की यलो यूनिफॉर्म पहनकर धमाल मचा दिया। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं ब्लिंकिट ने इस युवक की ड्रेस को 'बेस्ट आउटफिट का तमगा दिया है।
Guy Wears Blinkit Yellow Uniform To Haldi Cceremony: सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब चीजें तत्काल वायरल हो जाती हैं। यहां इस बार कंपनी ने अपने एंप्लाई की असामान्य हरकत पर रिएक्ट करते हुए उसकी तारीफ की है। वही इंटरनेट यूजर्स भी इस युवक के जुगाड़ को बेहतरीन बता रहे हैं।
एक इंस्टाग्राम वीडियो ने इंटरनेट पर यूजर्स को खूब एंटरटेन किया, यहां एक युवक अपने दोस्त की हल्दी की रस्म में पीले रंग का ब्लिंकिट डिलीवरी आउटफिट पहनकर पहुंच गया। यह फैशन ऑप्शन तत्काल लोगों की नज़र चढ़ गया। इस पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।
यलो ड्रेस ने हल्दी सेरेमनी में बांधा समां
इंस्टाग्राम यूज़र ध्रुव जैन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत एक टेक्स्ट ओवरले से होती है, जिसमें लिखा है, "उन्होंने कहा कि हमारी हल्दी में यलो ड्रेस पहनकर आना जरुरी है। इसके बाद ध्रुव जैन को शरारत सोझी और वे ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट की पीली टी-शर्ट पहनकर इवेंट में एंट्री करते दिखाई दिए। यहां बाकी मेहमान भी ट्रेडीशनल यलो आउटफिट पहने हुए हैं, जो एक अनोखा कंट्रास्ट माहौल क्रिेएट कर रहा था ।
वीडियो में, ये युवक होने वाले दूल्हे और होने वाली दुल्हन को विश करता है। इसके बाद ये दोनों एक पल के लिए सन्न रह जाते हैं। क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा है, "@letsblinkit लेकिन हल्दी तो बना ही दो, मैंने पीला पहना है भाई विभूति यदुवंशी, तुम्हारे रूल्स की वजह से ये सब हुआ है।"
ब्लिंकिट ने किया पोस्ट पर कमेंट
एचटी रिपोर्ट के मुताबिक, दो हफ़्ते पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 50 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। ढेरों रिएक्शन के बीच, ब्लिंकिट के ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से भी इस पर कमेंट किया गया है। ब्लिंकिट ने लिखा, "और सबसे अच्छे हल्दी आउटफिट का अवॉर्ड आपको जाता है"। वहीं कई यूजर्स ने कहा- ये तो कंपनी का प्रमोशनल वीडियो ज्यादा लग रहा है। वहीं कई नेटीजन्स ने इसपर कहा- बेस्ट जुगाड़।


