शादी समारोह में कपल की एंट्री के दौरान हाइड्रोजन गुब्बारे फटने से दूल्हा-दुल्हन झुलस गए। हादसे के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर सभी को Viral Trends और खुद की सेफ्टी रखने पर जोर देने की बात कही। 

Haldi Hydrogen Balloon Explosion:  शादी के लिए दूल्हा और दुल्हन पक्ष खूब तैयारियां करते हैं। बदलते दौर में इसे भव्य बनाने के लिए कई तरह की एसेसरीज इस्तेमाल की जाने लगी है। लेकिन कभी-कभी ये खतरनाक साबित होती है। यहां ऐसे ही शादी समारोह में के बारे में आपको बता रहे हैं, जहां हल्दी इवेंट उस समय एक भयावह हादसे में बदल गया जब उनके ग्रेंड एंट्री के लिए रखे गए हाइड्रोजन गुब्बारे फट गए, जिससे दूल्हा-दुल्हन दोनों झुलस गए। यह घटना तब प्रकाश में आई जब जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और साथ ही एक लंबा कैप्शन भी दिया जिसमें बताया गया था कि कैसे एक ट्रेंडिंग आइडिया खौफनाक घटना में बदल गया।

भव्य एंट्री बनी विस्फोट की वजह

वीडियो में, यह जोड़ा हाइड्रोजन गुब्बारे लेकर अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा है, तभी प्रवेश द्वार पर इस्तेमाल की गई कलरफुल फायर गन से एक गलती से ऊपर की ओर मुड़ जाती है। गर्मी की वजह से गुब्बारों में तत्काल आग लग जाती है। बहुत सारे गुब्बारों में भरी गैस फिर एक विस्फोट का रूप ले लेती है। 

इस जोड़े ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी लाइफ का सबसे खास दिन इतना बड़ा मोड़ ले लेगा। उन्होंने बताया कि जो "मज़ेदार, ट्रेंडिंग हल्दी प्रवेश द्वार" होना था, उसने उन्हें "सचमुच और इमोशनल रूप से आहत" कर दिया। उन्होंने आगे कहा, "हम यह रील अवेयरनेस फैलाने के लिए शेयर कर रहे हैं कि सेफ्टी से समझौता करने पर ये 'वायरल थॉट' कितने खतरनाक हो सकते हैं।"

कैप्शन के मुताबिक, दुल्हन तान्या के चेहरे और पीठ पर जलन हुई, वहीं दूल्हे कुशाग्र की उंगलियां और पीठ जल गई। विस्फोट में उनके बाल भी झुलस गए। उन्होंने कहा, "जिस दिन हमें सबसे अच्छा दिखना चाहिए था, उस दिन हम चोटों को छिपाने के लिए कंसीलर लगा रहे थे, अपने जले हुए बालों को काट रहे थे और बदसूरती छिपाने के लिए उन्हें रंग रहे थे।" उन्होंने आगे बताया कि जले हुए बालों की गंध काफी देर तक बनी रही।

कपल ने "वायरल ट्रेंड्स" के बारे में किया आगाह 

दंपति ने बताया कि यह हादसा वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हुआ, जिसमें पहले हाइड्रोजन गुब्बारे छोड़े जाने थे, उसके बाद कलरफुल बंदूकें थीं, लेकिन "इसी अफरा-तफरी में, किसी ने गलती से गुब्बारों पर रंगीन बंदूक तान दी"। इसके बाद जो हुआ उसी कल्पना तो किसी ने नहीं की थी। हालांकि घायलों को तत्काल परिवार के डॉक्टरों और पास के एक अस्पताल ले जाया गया।किसी को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।

हल्दी समारोह में हुए बलून विस्फोट का खौफनाक वीडियो- 

View post on Instagram