सार

एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी ऑटो में भूला हुआ बैग, जिसमें हीरे का लॉकेट भी था, उसके मालिक को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। सोशल मीडिया पर लोग ड्राइवर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

अच्छाई और ईमानदारी कभी खत्म नहीं होती, यही तो इस दुनिया को रहने लायक बनाती है। ऐसी ही एक मिसाल पेश की है एक ऑटो ड्राइवर ने, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। दरअसल, इस ड्राइवर ने अपनी ऑटो में एक महिला यात्री द्वारा भूले हुए बैग को उसके मालिक को लौटा दिया। इस बैग में एक हीरे का लॉकेट भी था, जो उस महिला के लिए बेहद भावुक महत्व रखता था। 

आप सोच रहे होंगे कि ड्राइवर ने तो अपना फर्ज निभाया, इसमें बड़ी बात क्या है? लेकिन आज के जमाने में ऐसे कितने लोग हैं जो इतनी ईमानदारी दिखाते हैं? लिंक्डइन पर यह पोस्ट शेयर की है अर्णव देशमुख नाम के यूजर ने। अर्णव की एक दोस्त हैं, जिन्हें फ्लैट शिफ्ट करना था। दोपहर करीब एक बजे उन्होंने ऑटो बुक की। मंजिल पर पहुँचने के बाद उन्होंने UPI से ऑटो का किराया दिया और उतर गईं। लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उनका बैग ऑटो में ही छूट गया है। 

इस बैग में उनकी दादी माँ से उनकी माँ और फिर उनकी माँ से उनके पास आई हुई एक सोने की चेन थी, जिसमें हीरे का लॉकेट लगा हुआ था। इसके अलावा, बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्रेडिट कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज भी थे। जब उन्हें अपने बैग के गुम होने का एहसास हुआ, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने UPI के जरिए जिस नंबर पर पैसे भेजे थे, उस पर मेसेज करके देखा, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। आखिरकार, उन्होंने उम्मीद ही छोड़ दी कि उनका बैग अब कभी मिलेगा। 

उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। तभी उन्हें उनके प्रॉपर्टी मैनेजर का फोन आया। मैनेजर ने बताया कि एक ऑटो ड्राइवर उनके बैग के साथ उनके पास आया है। यह वही बैग था जो उनकी ऑटो में छूट गया था। ऑटो ड्राइवर ने उसे सही सलामत उनके पास पहुँचा दिया था। ऑटो ड्राइवर का नाम मनीरुल जमान था। लिंक्डइन पर यह पोस्ट वायरल होने के बाद लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।