सार

सोशल मीडिया पर एक घोड़े का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में घोड़ा अपनी जान बचाने के लिए सरपट भाग रहा है। दरअसल वह दो ट्रेनों के बीच में फंस गया था. इस वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए हैं। 
 

नई दिल्ली : सोशल मीडिया (social media) पर घोड़े ( horse) का वीडियो तेजी से वायरल (video viral) हो रहा है, जिसमें वह दो ट्रनों के बीच दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखकर कोई भी दंग हो सकता है। इस वीडियो को लोग खूब पंसद कर रहे हैं। लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।  वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra) ने ट्विटर पर पोस्ट किया था, जिसे साफ देखा जा सकता है कि एक घोड़ा एक खड़ी ट्रेन और एक चलती ट्रेन के बीच में दौड़ रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिलदहाने वाला यह वीडियो मिस्र का है। ट्रेन में बैठे लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था, जब एक घोड़ा चलती ट्रेन के साथ-साथ दौड़ रहा था। हालांकि, वह बाल-बाल बच निकलने में सफल रहा।  

 

आईपीएस दीपांशु काबरा ने शेयर किया वीडियो
दीपांशु काबरा ने कैप्शन में लिखा कि घोड़ा 2 ट्रेनों के बीच फंस गया। उसे दौड़ना आता था, रास्ता बदले बिना दौड़ता रहा और अंत में बाहर निकल आया।  छोटे से वीडियो में मानो ज़िन्दगी का सबक है। मुश्किलों के बीच फंसकर विचलित ना हो, बस खुदपर भरोसा रख के आगे बढ़ते रहो।

लोग बोले-शुक्र है जीवित बच गया
यह वीडियो देखकर कोई भी व्यक्ति हैरान हो सकता है, यह वीडियो तकरीबन 30 सेकेंड का है, जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, तब से यह छा गया है। इसके साथ ही इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, खबर लिखे जााने तक इस वीडियो को चार लाख से लोग लाइक कर चुके हैं।  एक इस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि वाकई में यह भयावह मंजर है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि वह अभी हार्ट फेल हो जाता। एक यूजर ने कहा कि यह दिल दलहाने वाला मंजर है।  वहीं एक अन्यू यूजर ने लिखा कि भगवान का शुक्र है कि वह जीवित है। 

यह भी पढ़ें- Shaurya Chakra 2022 : शहीद होने से पहले सपूतों ने निभाया फर्ज, किसी ने सीनियर को बचाया तो किसी ने जूनियर को